हजारीबाग: चौपारण के पंचायत दैहर के ग्राम भदान से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में वन विभाग ने लकड़ी जब्त किया. वहीं पंचायत बेलाही के ग्राम फुलवरिया से लकड़ी लदा तीन जोड़ा बैलगाड़ी जब्त किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए रेंजर कुडो बाड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. जिसमें लगभग 50 हजार रुपये की लकड़ी जब्त की गई है. रेंजर ने बताया कि कुछ दिनों से जंगलों से लकड़ी काटकर जंगल के आसपास खेतों के झाड़ियों में जहां-तहां छिपा कर रखा गया था. गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग चौपारण की टीम शाम करीब 4:00 बजे घटनास्थल से सभी रखे लकड़ियों को जब्त कर रेंज कार्यालय लाया गया.