हजारीबाग: वन विभाग के रेंजर कुडो बाड़ा के नेतृत्व में पंचायत करमा के ग्राम लपसिया से एक जेसीबी मशीन जब्त किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए रेंजर बाड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लपासिया जंगल में जेसीबी लगाकर मिट्टी का उठाव किया जा रहा है. जिसके बाद सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने उक्त जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया.
लपासिया जंगल में अवैध रूप से हो रहा था मिट्टी का उठाव, वन विभाग ने जेसीबी की जब्त - वन विभाग ने जेसीबी की जब्त
हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र में वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन जब्त किया है. दरअसल, सूचना मिली थी कि लपासिया जंगल से अवैध रूप से मिट्टी का उठाव किया जा रहा है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
वन विभाग ने जेसीबी की जब्त
ये भी पढ़ें-रांची में ड्रोन फ्लाई-बाई सिस्टम लागू, हिंदपीढ़ी के नक्शे के अनुसार ड्रोन की तैनाती
जब्त जेसीबी मशीन को वन विभाग कार्यालय परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया है. हालांकि मौके से सभी आरोपी फरार हो गए. लॉकडाउन में इस प्रकार की गतिविधि काफी बढ़ गई थी लेकिन वन विभाग जिस प्रकार सतर्कता बरत रही है उससे यह प्रतीत होता है की जंगलो में भी लॉकडाउन जारी है.