हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जहां भारी मात्रा में गांजा और नशे के पांच सौदागरों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कार से 100 किलो गांजा बरामद किया गया है. मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दो पुरुष, एक महिला, 14 साल की नाबालिग और एक 7 साल का बच्चा शामिल है, जो एक ही परिवार के सदस्य हैं.