झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: पुलिस ने किया 10 लाख का गांजा बरामद, 5 लोग गिरफ्तार - गांजा बरामद

हजारीबाग के एक होटल के पास से पुलिस ने 10 लाख का गांजा बरामद किया. मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 14 साल की बच्ची और 7 साल का बच्चा भी शामिल है. वहीं पुलिस आगे की छानबीन में जुटी है.

पुलिस गिरफ्त में गांजा तस्कर

By

Published : Sep 12, 2019, 8:25 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरही थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. जहां भारी मात्रा में गांजा और नशे के पांच सौदागरों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार, कार से 100 किलो गांजा बरामद किया गया है. मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दो पुरुष, एक महिला, 14 साल की नाबालिग और एक 7 साल का बच्चा शामिल है, जो एक ही परिवार के सदस्य हैं.

ये भी देखें-विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा की तैयारी, 21 सितंबर को रामविलास पासवान करेंगे हजारीबाग का दौरा


सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर से बेगूसराय जा रही गांजा से भरी गाड़ी को पकड़ लिया. पुलिस ने सात साल के बच्चे को बॉन्ड लिख कर रिहा करने की बात कही. पुलिस ने बताया कि गांजा 30 अलग-अलग पैकेट में बांधकर सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस का मानना है कि 10 लाख रुपए से अधिक का गांजा बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details