झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: निजी अस्पताल में इंस्टॉल किया गया पहला ऑक्सीजन प्लांट, रोजाना होगा 50 सिलेंडर का उत्पादन - हजारीबाग में ऑक्सीजन की किल्लत

हजारीबाग में पहला ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसमें 50 सिलेंडर का उत्पादन हर दिन किया जाएगा. यह व्यवस्था हजारीबाग के निजी अस्पताल आरोग्य हॉस्पिटल की ओर से की गई है. आरोग्य हॉस्पिटल में इन दिनों 100 से ज्यादा कोविड मरीज का इलाज चल रहा है.

First oxygen plant installed at Arogya Hospital in hazaribag
निजी अस्पताल में इंस्टॉल किया गया पहला ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : Apr 19, 2021, 7:39 PM IST

हजारीबाग: कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. ऐसे में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी सबसे बड़ी समस्या साबित हो रही है. हजारीबाग के निजी अस्पताल आरोग्य हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी हो गई है. ऐसे में नए मरीजों की भर्ती बंद कर दी है. अब प्रबंधन ने ऑक्सीजन कमी ना हो इसे देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें प्रतिदिन 50 सिलेंडर का उत्पादन किया जाएगा.

देखें पूरी खबर.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच यात्रा करनी हो, तो इन रिपोर्टों को हमेशा रखें अपने साथ

आरोग्य हॉस्पिटल में 100 से ज्यादा कोविड मरीज

हजारीबाग में पहला ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसमें 50 सिलेंडर उत्पादन हर दिन किया जाएगा. यह व्यवस्था हजारीबाग के निजी अस्पताल आरोग्य हॉस्पिटल की ओर से की गई है. आरोग्य हॉस्पिटल में इन दिनों 100 से ज्यादा कोविड मरीज का इलाज चल रहा है.

ऐसे में अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही थी. ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रबंधन ने यह फैसला उठाया है. इसको लेकर दिल्ली से इंजीनियर में बुलाए गए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले 2 से 3 दिनों के अंदर ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल कर लिया जाएगा और हजारीबाग के इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details