झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबागः NTPC के कोल डंप में लगी आग, करोड़ों का नुकसान - झारखंड समाचार

हजारीबाग स्थित एनटीपीसी के कोल डंप में आग लग गई. दिस कारण से कंपनी को करोड़ों के नुकसान का आशंका है. यहां डंप किया गया कोयला पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

आग लगने के बाद की तस्वीर

By

Published : Jun 26, 2019, 11:41 PM IST

हजारीबाग/बड़कागांव: एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल माइन्स के ईस्ट क्वायरी मां अंबे कंपनी द्वारा किए गए डंप कोयला में आग लग गई. आग लगने के कारण एनटीपीसी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. डंप किया गया कोयला जलकर पूरी तरह से राख हो गया. आग से कोयला खदान में भी आग पकड़ने की संभावना बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-निजी प्रैक्टिस करने वाले RIMS के डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, CM ने दिए कई जरूरी निर्देश

कोल डंप में आग लगने से सिर्फ धुआं का ही नजारा देखने को मिलता है. लेकिन रात को डंप कोयला में आग लहलहाते हुए दूर से ही दिखता है. इस बारे में परियोजना के समूह महाप्रबंधक प्रशांत कश्यप से पूछे जाने पर कहा कि आग बुझाने की प्रक्रिया जोरों पर की जा रही है.

डंप स्थल पर अधिकारियों को प्रतिनियुक्त करते हुए कैंप लगा दी गई है. हर प्रक्रिया से आग बुझाने का कार्य जोरों पर हो रहा है. कई जेसीबी मशीन के माध्यम से मिट्टी- बालू से आग को ढका जा रहा है. इसके साथ ही साथ बोरवेल के पानी का भी छिड़काव कर आग पर काबू किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details