हजारीबाग: जिले के लोहसीना थाना अंतर्गत शिवपुरी मोहल्ले में कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गई. जिससे कबाड़ में रखा हुआ सामान जलकर खाक हो गया और कबाड़ी वाले को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा.
हजारीबाग: कबाड़ दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक - Ramnagar Road of Hazaribagh
हजारीबाग के रामनगर रोड में कबाड़ी के दुकान में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाया. हालांकि इससे पहले लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई.
ये भी देखें- खेलो इंडिया यूथ गेम्स हॉकी 2020 के लिए झारखंड तैयार, पहले चरण में कुल 75 खिलाड़ी हुए चयनित
पीड़ित का कहना है कि लाखों रुपए का सामान जलकर बर्बाद हो गया है क्योंकि दीपावली और छठ के समय लोग घर के कबाड़ को बेचते हैं और वह सारा कबाड़ पड़ हुआ था. दुकान में आग लगने के कारण सारा सामान जलकर बर्बाद हो गया है. पीड़ित ने बताया कि कोई असामाजिक तत्व ने घटना को अंजाम दिया है. आग की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दिया गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी और दमकल कर्मी की मदद से आग पर काबू पाया गया.