हजारीबाग: जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुकुंद गंज के फोरलेन पर बड़ी घटना होने से बच गई. दरअसल, नवादा से कुछ लोग रांची जा रहे थे. इसी क्रम में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और उसमें आग लग गई. सड़क पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, साथ ही गाड़ी में सवार लोगों को निकालकर उनकी जान बचाई.
जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार देर रात की है. एक बोलेरो नवादा से रांची जा रही थी उसी वक्त यह घटना घटी. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और उसके बाद पूरी गाड़ी में आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई. गाड़ी में सवार लोगों ने निकल कर अपनी जान बचाई. जिसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, फिर आग पर काबू पाया गया.