हजारीबाग: सदर प्रखंड के कुम्हार टोली स्थित पार नाला में असामाजिक तत्वों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद इस मामले को हजारीबाग उपायुक्त ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने इस बाबत जांच का आदेश भी दिया है. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक को भी कहा है.
उपायुक्त ने जिला अनाबद्ध निधि से 5 लाख रूपए प्रतिमा की मरम्मत सहित आसपास के सुंदरीकरण के लिए जिला अभियंता को राशि हस्तांतरित की है. हजारीबाग के कुम्हार टोली स्थित पार नाला स्थित महात्मा गांधी स्मारक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति स्थापित है, जहां पिछले दिनों महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इसे लेकर कई सामाजिक संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया था और जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी.