झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ससुरालवालों पर बहू की हत्या का आरोप, दूसरे के घर जिंदा मिली महिला - हजारीबाग में लापता महिला बरामद

हजारीबाग में अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. जहां सरिता देवी की हत्या का आरोप उसके परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया था. वहीं पुलिस ने छानबीन करते हुए महिला को जिंदा पाया है.

News of Hazaribag Mufassil police station, news of murder in Hazaribag, missing woman recovered in Hazaribag, हजारीबाग मुफस्सिल थाना की खबर, हजारीबाग में हत्या की खबर, हजारीबाग में लापता महिला बरामद
एसडीपीओ कमल किशोर

By

Published : Jun 10, 2020, 8:07 PM IST

हजारीबाग: जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोता गांव की महिला सरिता देवी 9 मई को घर से अचानक लापता हो गई. उसका मायके बरगडा गांव है. महिला के माता-पिता नहीं हैं. ऐसे में उसके चाचा ने मुफस्सिल थाना में उसकी हत्या का मामला दर्ज करा दिया और उसके पति और उसके भाई मां और ससुर को आरोपी बनाया.

जानकारी देते एसडीपीओ कमल किशोर

जिंदा मिली महिला

कहा गया कि सरिता देवी की हत्या कर ससुरालवालों ने शव को फेंक दिया है. पुलिस इस मामले को लेकर तफ्तीश करना शुरू की. पुलिस को पता चला कि महिला शहर के ही मटवारी मोहल्ले में सगे संबंधी के घर में है. जब पुलिस ने उसे कब्जे में लिया और पूछताछ करना शुरू किया तो उन्होंने बताया कि वह अपने पति से काफी अधिक परेशान थी, पति उसे बहुत मारा करता था, इस कारण वह पति को छोड़कर किसी अन्य के पास चली गई थी.

ये भी पढ़ें-कोरोना को हल्के में न लें झारखंडवासी, न्यूरो सर्जन ने कहा- हालात बिगड़े तो ओडिशा मॉडल होगा कारगर

कोर्ट में दर्ज कराया गया बयान

पुलिस ने महिला का बयान भी कोर्ट में दर्ज करा दिया है. पुलिस का कहना है कि अगर इस मामले को लेकर जल्दबाजी की जाती तो निर्दोष व्यक्ति भी जेल चला जाता. ऐसे में बारीकी के साथ इस केस का जांच किया और पाया कि महिला जीवित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details