हजारीबाग: ऐसे तो हमने कई पाठशाला देखी हैं लेकिन जिले के सुदूरवर्ती गांव में किसानों की पाठशाला शायद ही किसी ने देखी होगी. कटकमदाग प्रखंड के अडरा पंचायत के उदयपुर गांव में किसानों के लिए पाठशाला का आयोजन किया गया है. इस पाठशाला मे उन्हें उन्नत बीज से लेकर खेती के उन्नत तरीके की जानकारी दी जा रही है. किसान तो ऐसे ही खेती करते आ रहे हैं लेकिन इनकी आय में वृद्धि कैसे हो इसे लेकर अब किसानों की कक्षा खेत में ही चलाई जा रही है.
खेती के लिए पढ़ाई
आत्मा के पदाधिकारी और कृषि वैज्ञानिक खेतों में पहुंचकर किसानों को पढ़ा रहे हैं. उन्हें बीज से बिचड़ा और बिचड़ा को खेत में कैसे लगाया जाता है और उसे कैसे काटा जाए इसकी भी जानकारी दे रहे हैं. इसके लिए खेतों को जोतने का तरीका भी बताया जा रहा है. किसान भी कहते हैं कि पहले तो उन्हें उन्नत कृषि के बारे में जानकारी ही नहीं थी लेकिन आत्मा के पदाधिकारी ने उन लोगों को कई जानकारी दी है. जिससे अब लोगों में उम्मीद है कि उनकी कमाई दोगुनी होगी.
गांव में लगी किसानों की पाठशाला
वहीं कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा भी कहती है कि लोग स्कूल-कॉलेज तो कई बार गए हैं लेकिन पहली बार किसानों की पाठशाला हमारे गांव में लगी है. लोग खेती के उन्नत तरीके के बारे में जान रहे हैं. इसके साथ ही साथ बीज के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.