झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में किसानों के लिए पाठशाला का आयोजन, उन्नत खेती के लिए किया जा रहा प्रशिक्षित - हजारीबाग में खेती के लिए किसानों की पाठशाला

हजारीबाग के सुदूरवर्ती गांव में किसानों के लिए पाठशाला का आयोजन किया गया है. किसानों की कक्षा खेत में ही चलाई जा रही है और उन्नत खेती के बारीकियों की जानकारी भी दी जा रही है.

Farmers school organized for advanced farming in Hazaribag
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 14, 2020, 12:36 PM IST

हजारीबाग: ऐसे तो हमने कई पाठशाला देखी हैं लेकिन जिले के सुदूरवर्ती गांव में किसानों की पाठशाला शायद ही किसी ने देखी होगी. कटकमदाग प्रखंड के अडरा पंचायत के उदयपुर गांव में किसानों के लिए पाठशाला का आयोजन किया गया है. इस पाठशाला मे उन्हें उन्नत बीज से लेकर खेती के उन्नत तरीके की जानकारी दी जा रही है. किसान तो ऐसे ही खेती करते आ रहे हैं लेकिन इनकी आय में वृद्धि कैसे हो इसे लेकर अब किसानों की कक्षा खेत में ही चलाई जा रही है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

खेती के लिए पढ़ाई

आत्मा के पदाधिकारी और कृषि वैज्ञानिक खेतों में पहुंचकर किसानों को पढ़ा रहे हैं. उन्हें बीज से बिचड़ा और बिचड़ा को खेत में कैसे लगाया जाता है और उसे कैसे काटा जाए इसकी भी जानकारी दे रहे हैं. इसके लिए खेतों को जोतने का तरीका भी बताया जा रहा है. किसान भी कहते हैं कि पहले तो उन्हें उन्नत कृषि के बारे में जानकारी ही नहीं थी लेकिन आत्मा के पदाधिकारी ने उन लोगों को कई जानकारी दी है. जिससे अब लोगों में उम्मीद है कि उनकी कमाई दोगुनी होगी.

जानें किसानों की पाठशाला के बारे में

गांव में लगी किसानों की पाठशाला

वहीं कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा भी कहती है कि लोग स्कूल-कॉलेज तो कई बार गए हैं लेकिन पहली बार किसानों की पाठशाला हमारे गांव में लगी है. लोग खेती के उन्नत तरीके के बारे में जान रहे हैं. इसके साथ ही साथ बीज के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.

खेत की जुताई करते किसान

ये भी देखें-हजारीबागः चौपारण का ताजपुर कंटेनमेंट जोन घोषित, 130 लोगों का लिया गया स्वाब सैंपल

25 किसानों को देते हैं जानकारी

पाठशाला लगाने के लिए आए आत्मा के पदाधिकारी कहते हैं कि लोग सुदूरवर्ती गांव में जाते हैं और वहां कक्षा लगाते हैं. हर प्रखंड में लोगों को इस तरह की कक्षा का आयोजन करना है. इस पाठशाला के जरिए ये लोग 25 किसानों को जानकारी देते हैं. ये 25 किसान अपने आस-पास के किसानों को जाकर पढ़ाते हैं. ऐसे में एक चेन बन जाता है और इसका लाभ उस क्षेत्र के किसानों को मिलता है. कुल 6 क्लास चलाया जाएगा. जिसमें खेती की हर बारीकी के बारे में बताया जाएगा. जब फसल तैयार होगी तो फिर उसे कैसे काटा जाए उसकी भी जानकारी दी जाएगी.

खेती करते किसान

पाठशाला में किसान ले बढ़ चढ़कर हिस्सा

सरकार किसानों की आय दोगुनी करना चाहती है. इसके लिए अब सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पाठशाला का भी आयोजन हो रहा है. ऐसे में पाठशाला का लाभ उठाना किसानों की जिम्मेवारी भी बनती है. जरूरत है किसानों को इस पाठशाला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details