हजारीबागः भारत कृषि प्रधान देश है, ऐसे में किसानों को आवश्यकता के अनुसार सुविधा देने से उनकी आमदनी भी बढ़ेगी और भारत सशक्त भी होगा. अब किसान पारंपरिक खेती छोड़कर नए टेक्नोलॉजी के साथ खेतों में दिख रहे हैं. ऐसे में पीएम कुसुम योजना किसानों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकता है. क्या है पीएम कुसुम योजना देखते ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट के जरिए जानिए किस तरह इस योजना से किसानों का जीवन बदल रहा है.
इसे भी पढ़ें- सिमडेगा की सिंचाई व्यवस्था बनी रोल माॅडल, दूसरे राज्यों से देखने पहुंच रहे पदाधिकारी
अगर आप सोलर ऊर्जा से जुड़कर कोई व्यवसाय करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री कुसुम योजना से जुड़ने का आप विचार बना सकते हैं. केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानों का आय दोगुना करने के लिए कार्य कर रही है. इस बाबत कई योजनाएं भी चलायी जा रहा है. जिसमें एक पीएम कुसुम योजना है जो वर्ष 2019 में शुरू किया गया, इसके बाद 2020 में इस योजना का विस्तार भी किया गया. इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोनल पैनल मिलता है, जिससे वो बिजली बना सकते हैं और जरूरत के अनुसार इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
हजारीबाग के इचाक प्रखंड के कई गांव में पीएम कुसुम योजना का लाभ लेकर किसान खेत में पटवन का काम कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि इस योजना के कारण हम लोगों को सोलर पंप लगाने के लिए पूरी व्यवस्था मिली है. जिससे हम लोग अपने खेत में पटवन कर पा रहे हैं. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या रहती थी और समय पर बिजली नहीं मिलने के कारण खेत में सिचाई नहीं हो पाती थी. दूसरी ओर बिजली का बिल भी आता था और वर्तमान समय में डीजल की कीमत भी बढ़ी है.