बड़कागांव/हजारीबाग: बड़कागांव थाना क्षेत्र के गोंदलपूरा निवासी सीताराम राणा, किशोर महतो, बिंदु राणा, सुरेंद्र करमाली, केसरी देवी, मनोज करमाली, काशीनाथ पासवान समेत अन्य लोगों ने एसपी से मुलाकात की. उ उन्होंने आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा करने और खुलेआम घूम रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
किसानों को दी जा रही केस उठाने की धमकी
दिए गए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि केसीसी की फर्जी निकासी के मामले के अभियुक्त शिव कुमार पासवान, सरिता देवी, पति शिव कुमार पासवान, बैंक ऑफ इंडिया के तत्कालीन प्रबंधक प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, सत्यम कुमार किसानों को केस उठाने की धमकी देते हैं. साथ ही गाली-गलौज हमेशा करते रहते हैं. उन्होंने कहा है कि इस कारण किसानों का जीना मुश्किल हो गया है.
ये भी पढ़ें-मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल, इलाज में लापरवाही का आरोप
क्या है मामला
एसपी को दिए गए आवेदन के अनुसार, वर्ष 2014 में बड़कागांव के बाबूपारा निवासी शिव कुमार पासवान, पिता रामधनी पासवान और उसकी पत्नी सरिता देवी और बैंक ऑफ इंडिया शाखा बादम के प्रबंधक प्रमोद कुमार, उप प्रबंधक राकेश कुमार और लोन अधिकारी सत्यम कुमार ने किसानों के नाम पर पैसे निकालकर बंदरबांट कर ली थी. 23 नवंबर 2016 को किशोर भुईयां, मनोज करमाली, बिंदु राणा, नवीन गंझू, किशोर महतो, सुखदेव महतो, लालदेव गंझू, कुलदीप भुईयां, महेश गंझू, सुरेंद्र करमाली, सुरेश भुईयां, प्रभादेवी, काशीनाथ पासवान के नाम पर केसीसी ऋण जमा करने के लिए नोटिस मिला.