झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन, किसानों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा - हजारीबाग में कृषि प्रदर्शनी का आयोजन

हजारीबाग के बरही प्रखंड परिसर में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया. इस मेले में कई स्टॉल लगाए गए थे, जिसका किसानों ने लाभ उठाया.

farmer fair cum agricultural exhibition organized in hazaribag
किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन

By

Published : Jan 23, 2021, 1:16 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरही प्रखंड परिसर में किसान मेला सह कृषि प्रर्दशनी लगाया गया. जिसमें बरही, चौपारण और पदमा प्रखंड के किसान बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. अतिथियों को फल और सब्जी का गुच्छा देकर स्वागत किया गया. मौके पर एसडीओ डॉ. कुमार ताराचंद ने कहा कि किसान मेले में योजनाओं की जानकारी लेकर उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं.

विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव ने कहा कि कृषि मेला लगाने का उद्देश्य विभाग के संचालित योजनाओं की जानकारी सीधे किसानों को उपलब्ध कराना है. नए तरीके से अनाज उत्पादन में कैसे बढ़ोतरी हो और कम लागत में ज्यादा फसल उत्पादन हो सके. इसके संबंध में जानकारी किसानों को दी जाय. मो. कयूम अंसारी ने कहा कि वह भी एक किसान का बेटा हैं और उनका दुख दर्द अच्छी तरह से जानते हैं. समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम होनी चाहिए ताकि किसानों को जानकारी मिल सके. अब्दुल मन्नान वारसी ने कहा कि झारखंड सरकार किसानों के प्रति गंभीर है. किसानों के लिए सरकार की ओर से कई कार्य की जा रही है. मेला के दौरान किसानों ने स्टॉल लगाया. वहीं उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर 6 लोग को केसीसी का लाभ दिया गया.

ये भी पढ़े-लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में सरकार और रिम्स से हाई कोर्ट नाराज, कहा- अदालत के आदेश को गंभीरता से लें

लगाया गया स्टॉल
किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में आत्मा विभाग, कृषि विभाग, अवतार डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था हजारीबाग, पशुपालन विभाग, जेएसपीएल, सहकारिता विभाग, जनजागरण केंद्र बरही, रूर्बन मिशन, पशु आहार, कृषि उपकरण, उघान विभाग, खाद बीज विभाग ने अलग-अलग स्टॉल लगाया गया. जिसका किसानों ने लाभ उठाया.

कार्यक्रम में शामिल लोग

कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ डॉ. कुमार ताराचंद, निवर्तमान प्रमुख मंजू देवी, बीडीओ अरूणा कुमारी, सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव, डीएस डॉ. शशि शेखर प्रसाद सिंह, जिप मुनेजा खातुन प्रतिनिधि सदस्य मो. क्यूम, निवर्तमान उपप्रमुख सिकंदर राणा, कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसबी सिंह, डॉ. निजामुद्दीन अंसारी, बीएसए संरक्षक अब्दुल मनान वारसी, बरही विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनोहर यादव, मुखिया मनोज कुमार, मो. असलम उर्फ पप्पू, बिष्णुधारी महतो, अवतार डेवलपमेंट फाउंडेशन के निदेशक पवन कुमार गुप्ता, शंभू शरण सिन्हा, ब्रजकिशोर शर्मा, डॉ. राजीव भारती, यमुना यादव, देवचंद यादव आदि ने संयुक्त रूप द्वीप प्रज्वलित कर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details