हजारीबागः पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा का व्यापक तैयारी किया जा रहा है. सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो. इसको लेकर शनिवार को अंतरराज्यीय और अंतरजिला सुरक्षा समन्वय की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बिहार के गया जिले से वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ रांची से भी कई पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.
यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में पंचायत चुनाव में उम्मीदवार तय करने का अनोखा तरीका, जानिए क्या है वह
इस बैठक में सीमावर्ती जिलों के अपराधियों की सूची आदान प्रदान की गई. इसके साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि सीमावर्ती जिलों में सक्रिय अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाए. इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में दोनों ओर चेक पोस्ट संचालित किए जाएं ताकि अवैध शराब, अफीम और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियों की खेप आ-जा नहीं सके.
बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे की. बैठक में रांची ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, बिहार के गया जिला से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाराचट्टी और बोधगया के साथ साथ रामगढ़, चतरा, बोकारो, कोडरमा के पुलिस उपाधीक्षक शामिल हुए.