झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में विस्फोटक बरामद, अवैध खदान पर प्रशासन की कार्रवाई

हजारीबाग उपायुक्त के दिशा निर्देश पर इचाक प्रखंड के साडम, टेपसा में अवैध माइंस और क्रशर पर छापेमारी की गई है. इस दौरान पुलिस ने 65 पीस डेकोरेटर, तार के बंडल, पावर सेल, एक्सप्लोसिव, अमोनियम नाइट्रेट, कंप्रेशन मशीन, ड्रिल मशीन, ट्रैक्टर समेत कई सामान बरामद किए हैं.

Explosives recovered in hazaribag, Raid on illegal mines and crushers in Hazaribag, News of illegal mines in Hazaribag, हजारीबाग में विस्फोटक बरामद, हजारीबाग में अवैध माइंस और क्रशर पर छापेमारी, हजारीबाग में अवैध माइंस की खबरें
बरामद विस्फोटक

By

Published : Sep 20, 2020, 3:10 AM IST

हजारीबाग: जिला प्रशासन ने इचाक प्रखंड के साडम, टेपसा में अवैध माइंस और क्रशर पर छापेमारी की है. हजारीबाग उपायुक्त के दिशा निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. जहां भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ कई सामान भी बरामद किए गए हैं. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए थे.

देखें पूरी खबर
विस्फोटक बरामद
हजारीबाग का इचाक हमेशा अवैध खनन के लिए सुर्खियों में रहा है. एक बार फिर हजारीबाग जिला प्रशासन ने अवैध खदान पर बड़ी कार्रवाई की है. इचाक प्रखंड के साडम, टेपसा माइंस और और अवैध क्रशर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने छापा मारा है. उपायुक्त हजारीबाग के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. जहां चार अवैध रूप से संचालित पत्थर खदान और पांच क्रशर पर छापेमारी की गई है. छापेमारी में खदान में उपयोग में आने वाले मशीन जब्त किए गए हैं और मालिकों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं. जिसमें 65 पीस डेकोरेटर, तार के बंडल, पावर सेल, एक्सप्लोसिव, अमोनियम नाइट्रेट, कंप्रेशन मशीन, ड्रिल मशीन, ट्रैक्टर समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-मरीज की मौत के बाद हंगामा, रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने परिजनों के साथ की मारपीट

जारी रहेगी कार्रवाई
जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध खनन पर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. आगे भी कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details