हजारीबागः उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता पायी है. टीम ने झारखंड के चौपारण स्थित अंतर राज्य सीमा चोरदाहा जंगल से भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. विभाग का कहना है कि लगभग सवा लाख रुपए की कीमत यह शराब है. शराब माफिया 18 कार्टन में शराब पैककर अरुणाचल प्रदेश के लिए भेजने की फिराक में थे.
1 लाख से ज्यादा की अवैध विदेशी शराब जब्त, हजारीबाग उत्पाद विभाग की कार्रवाई - हजारीबाग में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
हजारीबाग उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता पाई है. विभाग ने बिहार झारखंड सीमा पर कार्रवाई करते हुए एक लाख से ज्यादा कीमत की शराब की खेप को जब्त किया है.
अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से झारखंड के लिए रवाना हुए 35 मजदूर, सरकार से मदद की लगाई थी गुहार
विभाग की दी गई जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में शराब का निर्माण किया गया था और अरुणाचल प्रदेश में इसे बेचना था. विभाग इस मामले को लेकर जांच कर रहा है कि आखिर यह शराब चंडीगढ़ में बनी है या नहीं. अगर नहीं बनी है तो अन्य किस जगह में शराब का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि दो लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है.
TAGGED:
excise department Hazaribag