हजारीबाग: जिले के बानादाग कोल साइडिंग (Banadag Coal Siding) में विवादित थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 3 दिनों से बानादाग में कोयले का उठाव बंद है. ग्रामीण, रैयत, समाजसेवी और राजनेता धरने पर बैठे हैं. जिसके कारण प्रशासन के सामने यातायात सुचारू करना चुनौती बना हुआ है.
इसे भी पढे़ं: कोल साइडिंग के विरोध में महाआंदोलन, थम गए हजारों हाइवा के पहिये, प्रशासन मूकदर्शक
शुक्रवार को जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए समाजसेवी और पूर्व विधानसभा उम्मीदवार मुन्ना सिंह को हिरासत में ले लिया है. उनके ऊपर सरकारी काम में बाधा समेत कई आरोप लगाए गए हैं. प्रशासन ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें 7 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
आंदोलकारियों ने एनटीपीसी को सौंपा 30 सूत्री मांग पत्र
बानादाग कॉल साइडिंग में पिछले 3 दिनों से कोयले का परिचालन ग्रामीणों ने ठप करा दिया है. रैयत, किसान, राजनेता और समाजसेवी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एनटीपीसी को 30 सूत्री मांग पत्र सौंपा है. ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा और कोयला साइडिंग तक पहुंचने नहीं दिया जाएगा. मुख्य रूप से किसानों ने मुआवजा, प्रदूषण और स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है. समाजसेवी मुन्ना सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वहीं आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कटकमदाग के मुखिया उदय साव के घर पर भी पुलिस ने छापेमारी की. लेकिन वो घर नहीं मिले. इस छापेमारी का ग्रामीणों ने विरोध किया है.
इसे भी पढे़ं: पानी 'काला', स्याह खेत, फसल भी पड़ रही काली! कोल साइडिंग से बंजर हो रही जमीन
विधायक अंबा प्रसाद ने प्रशासन पर उठाए सवाल
एसपी मनोज रतन चोथे ने इस मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी ना करते हुए कहा कि 3 अलग-अलग केस कटकमदाग थाना में दर्ज है और कार्रवाई की जा रही है. वहीं बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि एनटीपीसी का रवैया कभी भी ठीक नहीं रहा है. मेरा पूरा परिवार परेशान रहा है. अब हजारीबाग के किसान भी उनसे त्रस्त हैं. वहीं उन्होंने प्रशासन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पुलिस किसी खास व्यक्ति के इशारे पर काम कर रही है. जिस कारण लोगों की गिरफ्तारी हो रही है और किसान परेशान हैं.
मांगें पूरी नहीं होने तक बार-बार जेल जाने को तैयार: मुन्ना सिंह
वहीं कोर्ट में पेशी के दौरान मुन्ना सिंह ने कहा कि मैं आंदोलन के कारण गिरफ्तार हुआ हूं. मुझे इस बात का दुख नहीं है. मेरे ऊपर केस किया गया है. मुझे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. आंदोलन कमजोर नहीं होना चाहिए. इसके लिए मैं बार-बार जेल जाने को तैयार हूं.