झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में दिव्यांगजनों के लिए यंत्र-उपकरण वितरण, कार्यक्रम में 450 दिव्यांग हुए शामिल - कौशल विकास पुनर्वास

हजारीबाग में सोमवार को यंत्र-उपकरण वितरण और कृत्रिम अंग निर्माण के आकलन/चिन्हीकरण शिविर का आयोजन किया गया. रांची से आए चार सदस्यीय विशेषज्ञों द्वारा आकलन का कार्य किया गया. मूकबधिरों के लिए विशेष शिक्षक/ऑडियोलाॅजिस्ट के द्वारा आकलन किया गया.

Equipment distribution for Divyang in Hazaribag
यंत्र-उपकरण वितरण

By

Published : Jan 4, 2021, 7:46 PM IST

हजारीबाग: सोमवार को जिला स्कूल परिसर में यंत्र-उपकरण वितरण और कृत्रिम अंग निर्माण के आकलन/चिन्हीकरण शिविर का आयोजन किया गया. ये आयोजन राज्य निःशक्तता आयोग झारखंड, रांची के निर्देश पर जिला समाज कल्याण कार्यालय, हजारीबाग के तत्वावधान में दिव्यांगजन कौशल विकास पुनर्वास और सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केंद्र, रांची के सौजन्य से किया गया.

ये भी पढ़ें:चाईबासाः नक्सलियों ने यात्री बस पर की फायरिंग, चालक की सूझबूझ से टली बड़ी घटना

रांची से आए चार सदस्यीय विशेषज्ञों द्वारा आकलन का कार्य किया गया. मूकबधिरों के लिए विशेष शिक्षक/ऑडियोलाॅजिस्ट के द्वारा आकलन किया गया. इस शिविर कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देषों के अनुपालन के साथ किया गया. शिविर में लगभग 450 से अधिक दिव्यांजन उपस्थित हुए, जिसमें लगभग 200 से अधिक दिव्यांगों का पंजीकरण एवं कृत्रिम अंग निर्माण का आकलन/चिन्हाकंन का कार्य किया गया. इस अवसर पर 25 दिव्यांग वृद्धजनों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया.

शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों को सुविधा पहुंचाना है. इसके साथ ही साथ जो नियम बनाए हैं उसके तहत उन्हें उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में भी जानकारी देना है. इस दौरान दिव्यांगों ने भी अपनी समस्या से विभाग को अवगत कराया. कोरोना के कारण पिछले कई महीनों से किसी भी तरह का शिविर का आयोजन दिव्यांगों के लिए नहीं किया गया था. इस आयोजन से इन लोगों को कई लाभ भी मिले हैं. वहीं, अन्य दिव्यांग जिन्हें लाभ नहीं मिला है, उन्हें विभाग से संपर्क करने को भी कहा गया है ताकि उन्हें भी मदद की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details