हजारीबाग: बरही के क्वालिटी इन होटल में शुक्रवार शाम बरही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों से आए यादव समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों ने आपातकालीन बैठक की. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी छठु गोप और संचालन रघुनंदन गोप ने की. बैठक के बाद उपस्थित यादव समाज के लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक स्वर में बरही चौक पर गुरुवार को बरही विधायक उमाशंकर अकेला के पुतला दहन कार्यक्रम का घोर निंदा की. मौके पर कहा गया कि पुतला दहन कार्यक्रम में यादव समाज के कम और भाजपाई ज्यादा शामिल थे.
मौके पर मौजूद समाज के लोगों ने कहा कि पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव की सोची समझी राजनीतिक साजिश के तहत विधायक उमाशंकर अकेला को बदनाम करने के नीयत से रैली निकालकर विधायक का पुतला जलाया गया ताकि विधायक अकेला को गरीब, मजदूर, लाचार, बेरोजगार, किसानों की आवाज बुलंद करने से रोका जा सके.
ये भी पढ़े-रामगढ़ के गोला रेलवे साइडिंग में अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो सुरक्षाकर्मी घायल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बरही विस क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि विनोद यादव ने प्रश्न उठाते हुए कहा कि पूर्व विधायक मनोज यादव अपने पिछले 30 साल के राजनीतिक कार्यकाल में यादव समाज के लिए कितने सम्मेलन किया, कितने लोगों को रोजगार दिलाया. वहीं, उन्होंने लोहार टोली की मुन्नी देवी को बेघर किए जाने मामले पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसमें वर्तमान विधायक का कोई हाथ नहीं है. प्रशासन अपना कार्य कर रहा है. छठु गोप ने कहा कि विधायक का पुतला दहन षड्यंत्र के तहत किया गया. इसका मकसद यादव समाज को बदनाम करना है.