हजारीबाग:देश में बढ़तीमहंगाई से जनता इन दिनों काफी परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर बेतहाशा पेट्रोलियम पदार्थों (Petroleum Products) की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का लोगों की जेब पर खासा असर पड़ रहा है. बढ़ती महंगाई ने सबसे अधिक चिंता किसानों की बढ़ा दी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि से खेती पर भी बुरा असर पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: बिजली की समस्या से जनता परेशान, जनप्रतिनिधियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हर दिन इजाफा हो रहा है. कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से किसान से लेकर मध्यमवर्गीय परिवारों का बजट बिगड़ गया है, लेकिन पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य बढ़ोतरी से इन दिनों सबसे अधिक परेशानी किसानों को हो रही है. किसानों का कहना है कि वह खेती के लिए ट्रैक्टर का उपयोग करते हैं, पहले एक घंटा की जुताई के लिए 600 रुपये देना पड़ता था, लेकिन अब एक घंटे का 1000 रुपये देना पड़ रहा है.
खाद-बिहन और खेती के सामग्री की कीमतों में भी बढ़ोतरी