झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

शर्मनाकः हजारीबाग में कोरोना के शक में बीमार महिला को बस से उतारा, बच्चों सहित लापता - हजारीबाग में कोरोना के शक में बीमार महिला को बच्चों सहित बस से उतारा

हजारीबाग में कोरोना के संदेह में बीमार महिला को दो बच्चों के साथ बस से उतार दिया, जिसके बाद से महिला अपने दो बच्चों के साथ लापता हो गई.

sick woman with children thrown out from bus due to corona suspicion in hazaribag
महिला के साथ दो बच्चा

By

Published : May 5, 2021, 12:54 PM IST

हजारीबाग: एक तरफ पूरी दुनिया मे कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है तो वही दूसरी तरफ लोगो के अंदर से इंसानियत भी गायब हो रही है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. जहां कोरोना के भय के कारण अपने दो बच्चों के साथ नैहर से ससुराल जा रही महिला को उल्टी होने के बाद कोरोना के शक में बस वाले ने अनजान जगह पर उतार दिया. इसके कुछ देर के बाद से महिला अपने दो बच्चों के साथ लापता हो गई.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग: थाने में जब्त ऑक्सीजन टैंकर जनहित में छोड़ा गया, एक्सीडेंट के चलते पुलिस ने पकड़ा था


क्या है पूरा मामला
महिला के ससुर रामाशीष शर्मा रामगढ़ निवासी ने बुधवार सुबह बरही थाने में सनहा दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि उनकी बहू रीना देवी पति सुजीत शर्मा दो बच्चों के साथ गया से 11:00 बजे सुबह बस से रामगढ़ के लिए रवाना हुई थी लेकिन इसी बीच चौपारण में उनसे उल्टी होने लगी ऐसा देख बस में सवार अन्य यात्रियों ने कोरोना के शक में बस चालक से बस से उतारने का दबाव बनाया.

इसके बाद बस चालक ने उसे चौपारण के किसी एक होटल के पास उतार दिया. यह सारी जानकारी उसकी बहू ने फोन पर दी. लगभग 3:00 बजे उनसे बात हुई थी लेकिन उसके बाद ना तो उसका फोन लग रहा है और ना ही उससे कोई संपर्क हो पा रहा है. आवेदक ने बताया कि उनकी बहू की उम्र लगभग 27 वर्ष है.

परिजन ने प्रशासन से लगाई गुहार
उनकी पोती का नाम लक्ष्मी कुमारी, उम्र 10 साल है और पोते का नाम उत्तम कुमार, उम्र 7 साल है. उनकी बहू की लंबाई लगभग 5 फीट है. वह आसमानी रंग की साड़ी पहनी हुई है. उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details