झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

27 मार्च को हुई थी सामुदायिक किचन की स्थापना, अब तक हजारों लोगों को खिलाया जा चुका है खाना - हजारीबाग के सामुदायिक किचन में जिला प्रशासन की टीम पहुंची

हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के ताजपुर शिवालय के पास सामुदायिक किचन की स्थापना की गई है. 27 मार्च को स्थापित आपदा मित्र का सामुदायिक किचन 81 दिनों तक राहगीरों, ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित गांवों, बिरहोर, आदिवासी क्षेत्रों में 60 हजार लोगों तक एक से बढ़कर एक से स्वादिष्ट भोजन बनाकर खिलाया और लोगों तक पैकेट्स भी फूड पहुंचाया.

community kitchen in Hazaribagh
सामुदायिक किचन

By

Published : Jun 18, 2020, 8:06 PM IST

हजारीबागःजिले के चौपारण प्रखंड के ताजपुर शिवालय के पास सामुदायिक किचन की स्थापना की गई है. 27 मार्च को स्थापित आपदा मित्र का सामुदायिक किचन 81 दिनों तक राहगीरों, ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित गांवों, बिरहोर, आदिवासी क्षेत्रों में 60 हजार लोगों तक एक से बढ़कर एक से स्वादिष्ट भोजन बनाकर खिलाया और लोगों तक पैकेट्स फूड पहुंचाया.

देखें पूरी खबर

81वें दिन आपदा किचन को बंद करने के पूर्व बरही एसडीओ कुमार ताराचंद, बीडीओ अमित कुमार श्रीवास्तव, सीओ नितिन शिवम गुप्ता, थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह सहित 6 अधिक आर्थिक सहयोगी समारोह में उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने आपदा मित्रों का मनोबल बढ़ाया. इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि आपदा की स्थिति में प्रशासन के साथ कमजोर वर्गों के बीच खड़े रहकर समाज के लिए एक अच्छे काम किया है.

ये भी पढे़ं-BJP विधायकों का रांची में पॉलिटिकल क्वॉरेंटाइन, देखें एक्सक्लुसिव तस्वीरें

उन्होंने कहा कि आपदा मित्र आज अपनी पहचान के लिए मोहताज नहीं है. एसडीओ ने कहा कि आने वाले विकट परिस्थिति में भी आपदा मित्र आगे भी ऐसे ही सेवा भावना की उम्मीद रखती है. आपदा मित्र से जुड़े वरिष्ठ सहयोगी शशि शेखर, रोहित जैन, प्रभात सिंह, विनोद स्वर्णकार, सीताराम वर्णवाल सहित कई सदस्यों ने कहा कि सामुदायिक किचन समापन के बाद भी प्रवासी मजदूरों, राहगीरों के लिए रेडी फूड की सेवा जारी रहेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details