झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लोगों की सुरक्षा को लेकर सक्रिय हुई जिला प्रशासन, सोशल साइट पर पंपलेट के जरिए विशेष दिशा-निर्देश - झंडा चौक

हजारीबाग में दूर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए सोशल साइट्स की मदद ले रहा है. इसके मद्देनजर सोशल साइट पर पंपलेट जारी किए गए हैं. पंपलेट में वरीय अधिकारियों के नंबर और सुरक्षा को लेकर कुछ दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

पंपलेट

By

Published : Oct 6, 2019, 5:00 PM IST

हजारीबाग: जिले में दुर्गा पूजा शांति से संपन्न हो इसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. अष्टमी, नवमी, दशमी 3 दिनों तक शहर में काफी भीड़ रहती है. ऐसे में जिला प्रशासन ने तमाम सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा इन्सटॉल किया है, साथ ही साथ लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ पंपलेट भी जारी किए गए हैं, जिनमें जरूरी दिशा-निर्देश अंकित हैं. पूजा कमेटी द्वारा पंडाल परिसर में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांची में यहां 187 साल से की जाती है दुर्गा पूजा, आज भी कायम है पुरानी परंपरा

जगह-जगह पर सुरक्षा बल तैनात

इसके अलावा जगह-जगह पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं जिसमें महिला और पुरुष बल शामिल रहेंगे. एसडीपीओ कमल किशोर ने बताया कि हजारीबाग पुलिस सोशल साइट्स के जरिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां आम जनता को दे रही है, जिसमें आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर दिया गया है. इसके अलावा जिला प्रशासन आम जनता से अपील कर रही है कि कम से कम चार पहिया वाहन का उपयोग करें.

बच्चों के लिए विशेष निर्देश

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आम जनता को निर्देश दिया है कि अगर कोई बच्चा उनके साथ मेले में निकलता है तो उसके पॉकेट में मोबाइल नंबर, मां-पिता का नाम और पता अवश्य रखें, ताकि विशेष प्रस्तुति में बच्चे की जानकारी अभिभावक तक पहुंचाई जा सके.

यातायात को देखते हुए भी जिले में परिवर्तन किए गए हैं. झंडा चौक के आसपास चार पहिया वाहन का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. वहीं, भारी गाड़ी का भी शहर में प्रवेश निषेध है. कोरा मटवारी क्षेत्र जहां सबसे अधिक जनसैलाब सड़कों पर उतरता है वहां भी विशेष रूप से ट्रैफिक की व्यवस्था की गई है. मुख्य मार्ग में चार पहिया वाहन का चलना मना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details