हजारीबागः जिले के नगर भवन बरही में झारखंड सरकार की ओर से क्वॉरेंटाइन पूरा करने वाले श्रम मंत्रालय की ओर से चिन्हित 300 प्रवासी मजदूरों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया. राशन वितरण बीडीओ अरुणा कुमारी और सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बरही विधायक सह विधानसभा के निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला के हाथों से करवाया.
हजारीबागः 300 प्रवासी मजदूर के बीच सूखे राशन का वितरण, बांटे गए मास्क और सेनेटाइटर - Distribution of dry ration in Hazaribag
हजारीबाग के नगर भवन बरही में झारखंड सरकार की ओर से क्वॉरेंटाइन पूरा करने वाले श्रम मंत्रालय की ओर से चिन्हित 300 प्रवासी मजदूरों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया. इस दौरान राशन वितरण बीडीओ अरुणा कुमारी और सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बरही विधायक सह विधानसभा के निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला मौजूद रहे.
![हजारीबागः 300 प्रवासी मजदूर के बीच सूखे राशन का वितरण, बांटे गए मास्क और सेनेटाइटर Distribution of dry ration in Hazaribagh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:10-jh-haz-04-300-prwasi-mjdur-ke-bich-sukhaa-rashn-ka-vitrna-photo-jhc10012-13062020151133-1306f-1592041293-732.jpg)
ये भी पढ़ें-देश को मिले 333 जांबाज, झारखंड के भी 4 कैडेट्स
इस दौरान विधायक ने लोगों को फेस कवर का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग रखना और सेनेटाइजेशन पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिये इसे अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार किसी भी व्यक्ति को भूखे मरने नहीं देगी और सभी झारखंड वासियों को चाहे वह प्रवासी हो गरीब हो अथवा विभिन्न परिवार हो सरकार हर दिशा में मदद करने के कर रही है. सूखा राशन वितरण कार्यक्रम में विधानसभा विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमार यादव, समाजसेवी कांग्रेस कार्यकर्ता अब्दुल मनान वारसी, बरसोत मुखिया प्रतिनिधि विष्णुधारी महतो, कुणाल कटारियार, मनोहर यादव, रघुनंदन गोप, मंटू सिंह, सुशील कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. 300 प्रवासी मजदूरों के बीच हुआ सूखा राशन का वितरण.