झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: बाल सुधार गृह में दो पक्षों में मारपीट, घायल के परिजनों का आरोप पुराने कैदी करते है पैसे की मांग - Hazaribagh News

हजारीबाग के बाल सुधार गृह में दो पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें एक कैदी को गंभीर चोटे आई. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बाल सुधार गृह में दो पक्षों में मारपीट

By

Published : Jul 26, 2019, 10:43 AM IST

हजारीबाग: बाल सुधार गृह में गुरुवार को बाल कैदियों में आपस में जमकर मारपीट हुई. घटना में एक बाल कैदी को गंभीरर चोट आई हैं. घायल को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

मारपीट की सूचना के बाद बाल कैदियों के बीच परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि बाल सुधार गृह में बाल कैदियों के साथ शोषण होता है. कई सजायाफ्ता कैदी नए कैदियों के साथ पैसे की उगाही करते हैं. जब उन्हें रुपये नहीं दिए जाते तो मारपीट होती है.

घायल बाल कैदी को 2 दिन पहले ही हजारीबाग बाल सुधार गृह आया था. वहां कई कैदियों ने उसके साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत कैदी के परिजनों ने सुधार गृह प्रबंधन से भी की. हालांकि आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई.

सदर अस्पताल पहुंचे बाल सुधार गृह पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 4 बच्चे ने आपस में मारपीट की है. जिसे चोट लगी उसकी स्थिति सामान्य हो रही है. वहीं, घायल कैदी की मां ने बताया कि उसके बेटे ने जानकारी दी है कि वहां नशे में धुत लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इसके साथ ही पैसे की मांग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details