हजारीबागः पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस के महानिदेशक सह आकांक्षी जिला के केंद्रीय प्रभारी एससीएल दास रविवार को हजारीबाग पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे योजनाओं का निरीक्षण किया. इसके साथ ही दारू प्रखंड में जेएसएलपीएस की ओर से संचालित सीएलएफ और एफपीओ के कार्यालय निरीक्षण किया और एसएचजी समूहों और लाभुकों से बात की.
यह भी पढ़ेंःनीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में पलामू आखिरी पायदान पर, राज्य के स्वास्थ्यमंत्री का है गृह जिला
एससीएल दास ने दारू प्रखंड के साथ साथ हरली स्थित महिला उत्पादक केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस केंद्र पर कार्यरत एसएचजी की महिलाओं ने उन्हें पलाश पैकेजिंग के साथ साथ विभिन्न उत्पाद की बारीकियों से संबंधित जानकारी दी. निरीक्षण के बाद महानिदेशक ने कहा कि एसएचजी की महिलाएं सराहनीय काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार कर रही हैं. अब आवश्यकता अच्छे बाजार और मंडी उपलब्ध कराने की है.
महानिदेशक ने कहा कि सभी प्रोडक्ट की अच्छी मार्केटिंग हो. इसको लेकर सभी को प्रयास करने की जरूरत है. निरीक्षण के दौरान बड़ा इरगा के आंगनवाड़ी केंद्र भी पहुंचे और आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों से बातें की. इसके बाद उन्होंने आयुष्मान भारत, स्वास्थ्य आरोग्य, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खीरगांव का भी निरीक्षण किया. इन स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड टीकाकरण की स्थिति,ओपीडी की संख्या, डॉक्टरों की उपलब्धता, दवाइयां, बेड,ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का मुआयना किया.