झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: ऑटोमेटिक सफाई मशीन का डेमो, साफ-सफाई की ओर नगर निगम की बड़ी पहल - ऑटोमेटिक सफाई मशीन का डेमो

निगम क्षेत्र को साफ रखने के लिए युद्ध स्तर पर रणनीति बनाई जा रही है. इसी क्रम में हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक सफाई मशीन का डेमो हुआ, ताकि अगर ये मशीन क्षेत्र के लिए उपयोगी होती है तो फिर उसे खरीदने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी.

automatic cleaning machine
ऑटोमेटिक सफाई मशीन

By

Published : Mar 9, 2021, 3:32 PM IST

हजारीबाग: नगर निगम अब खुद को हाईटेक करने की कोशिश कर रहा है. निगम क्षेत्र को साफ रखने के लिए युद्ध स्तर पर रणनीति बनाई जा रही है. इसी क्रम में हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक सफाई मशीन का डेमो हुआ, ताकि अगर ये मशीन क्षेत्र के लिए उपयोगी होती है तो इसे खरीदने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके. इस मशीन की खासियत ये है कि सभी तरह के कूड़े को खुद से उठा लेती है और ट्रैक्टर में डाल देती है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-हजारीबाग: अनुबंधित विद्युतकर्मियों को 5 महीने से नहीं मिला वेतन, अपनी मांगों को लेकर दिया धरना


शहर की साफ-सफाई को ले कर नगर निगम कर रहा है नई पहल

हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र को साफ सुथरा और स्वच्छ रखने के लिए कई स्तर पर कार्य योजना बनाई जा रही है. इसी क्रम में नगर निगम आने वाले समय में एक इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी भी खरीदने की योजना बन रही है. जो ऑटोमेटिक ढंग से कूड़ा उठाव करेगी. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस मशीन के जरिए शीशा, बोतल या फिर कूड़ा सभी उठाया जा सकता है. जिसमें मैन पावर की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी. अगर कोई व्यक्ति सड़क साफ करता है तो गंदगी रह जाती है लेकिन इससे साफ करने पर सड़क का धूल भी मशीन उठा लेगी और कचरे को ट्रैक्टर में डाल देगी. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत ये कदम उठाया जा रहा है.

हजारीबाग में जल्द आयेगा ऑटोमेटिक सफाई मशीन

नगर निगम के पदाधिकारी भी काफी उत्साहित है और इसकी उपयोगिता को देखते हुए आने वाले समय में बोर्ड मीटिंग में इसे लाया जाएगा ताकि इसे खरीदा जा सके. इस तरह के मशीन का उपयोग वर्तमान समय में धनबाद और रांची नगर निगम कर रही है. वहां मशीन कारगर भी साबित हुई है. ऐसे में अब ये कोशिश की जा रही है कि ये मशीन हजारीबाग में भी लाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details