हजारीबाग: जिले के बरही थाना अंतर्गत गोरियकर्मा के ग्रामीणों ने रविवार को गोलबंद होकर भू-माफिया के खिलाफ आवाज उठाई. इस दौरान सभी ने एकजुट होकर भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के निजामुद्दीन अंसारी 44.25 एकड़ का जाली कागजात बना कर गांव वालों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.
यह जमीन गोरियकर्मा पशु पालन विभाग को 1995 में डीवीसी के द्वारा हस्तांतरित किया गया था. अब इस जमीन का जाली कागजात बना कर उसे बेचा भी जा रहा है. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इसी भूमि पर आम रास्ता और श्मशान घाट भी था जिसे जोत कोड और घेराबंदी कर बंद कर दिया गया है.