झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पशुपालन विभाग की जमीन पर भू-माफिया का कब्जा, लोगों ने एक जुट होकर उठाई आवाज

हजारीबाग में ग्रामीणों ने भू-माफिया के खिलाफ आवाज उठाई है. इस गांव के निजामुद्दीन अंसारी पर जाली कागजात बनाकर गांव वालों को दिगभ्रमित करने का आरोप लगाया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पशुपालन विभाग की जमीन पर भू-माफिया का कब्जा

By

Published : Aug 11, 2019, 9:12 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरही थाना अंतर्गत गोरियकर्मा के ग्रामीणों ने रविवार को गोलबंद होकर भू-माफिया के खिलाफ आवाज उठाई. इस दौरान सभी ने एकजुट होकर भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के निजामुद्दीन अंसारी 44.25 एकड़ का जाली कागजात बना कर गांव वालों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

यह जमीन गोरियकर्मा पशु पालन विभाग को 1995 में डीवीसी के द्वारा हस्तांतरित किया गया था. अब इस जमीन का जाली कागजात बना कर उसे बेचा भी जा रहा है. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इसी भूमि पर आम रास्ता और श्मशान घाट भी था जिसे जोत कोड और घेराबंदी कर बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ः ज्वेलरी शॉप में 20 लाख के जेवरात की चोरी, CCTV कैमरा भी ले भागे चोर

ग्रामीणों के आक्रोशित होने पर बरही विधायक मनोज कुमार यादव भी घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. इस संबंध में विधायक ने बताया की इसकी जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी. वहीं, ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत प्रधान सचिव कृषि पशुपालन रांची निदेशक अनुपालन रांची आयुक्त हजारीबाग सहित कई उच्च पदाधिकारियों को कर दी है. ग्रामीणों ने इसपर जल्द कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details