झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग: नहीं बुझ रही चिताओं की आग, 24 घंटे में 10 की मौत

कोरोना का कहर अपनी चरम सीमा पर है. हजारीबाग में पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. 1000 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिले हैं. बुधवार रात से लेकर गुरुवार रात तक विभिन्न इलाकों में मौत हुई है, जिसमें निजी और सरकारी अस्पताल शामिल हैं.

Corona infection growing in Hazaribagh
नहीं बुझ रही चिताओं की आग

By

Published : Apr 23, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Apr 25, 2021, 4:44 PM IST

हजारीबाग: जिला में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. जहां एक ओर जिला प्रशासन अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट हो इसके लिए मेगा कैंप लगा रहा है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं, दूसरी ओर मौत के आंकड़ों में वृद्धि हुई है. बीते 24 घंटे की बात करें, तो 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में कोरोना मरीजों के शव के अंतिम संस्कार के लिए लंबी कतार, कब्रिस्तान में भी हालात बदतर

जिला में पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, 1000 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिले हैं. ऐसे में पूरे हजारीबाग में दहशत का माहौल है. बुधवार रात से लेकर गुरुवार रात तक विभिन्न इलाकों में मौत हुई है, जिसमें निजी और सरकारी अस्पताल शामिल हैं. अब हजारीबाग में मरने वालों की कुल संख्या 79 हो चुकी है. गुरुवार रात के 10 बजे तक अंतिम संस्कार होता रहा. कहा जाए तो कोरोना संक्रमित मरीजों के शव की चिता की आग बुझ ही नहीं रही है और दूसरी तरफ नई चिताएं तैयार हो रही हैं. ऐसे में अंतिम संस्कार करने वाले मो.खालीद कहते हैं कि बड़ा ही मार्मिक है.


स्पेशल ड्राइव चलाई गई

हजारीबाग में वर्तमान समय में एक्टिव मामले 2,777 के आसपास पहुंच चुकी है. जिला प्रशासन अधिक से अधिक लोगों की जांच हो इसके लिए भी पहल की है. जिला में स्पेशल ड्राइव चलाई गई, ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके. महत्वपूर्ण बात यह है कि आम जनता पहले टेस्ट कराने से डरती थी, अब आगे आकर टेस्ट करा रहे हैं. वैसे व्यक्ति जो शक के दायरे में हैं वो अपने परिजनों के साथ पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Apr 25, 2021, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details