झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में हाथी ने ली एक व्यक्ति की जान, 1 को कुचलकर किया घायल - डेमोटांड़ बिरहोर टोला में हाथी

हजारीबाग में हाथियों का आतंक जारी है. डेमोटांड़ बिरहोर टोला में घुसकर एक हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं कटकमदाग प्रखंड में भी हाथियों के झुंड ने दो महिला को कुचलकर मार डाला है.

ETV Bharat
एक युवक को हाथी ने कुचला

By

Published : Oct 11, 2021, 10:00 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 10:17 PM IST

हजारीबाग: जिले के सदर मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर डेमोटांड़ बिरहोर टोला में हाथी का आतंक देखने को मिला. जहां एक हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार दिया. वहीं एक बिरहोर को घायल कर दिया. घायल का इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: हाथी के कुचलने से दो महिलाओं की मौत, 12 की संख्या में घूम रहे हैं हाथी

जिले के कई इलाकों में इन दिनों हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है. हाथियों ने अब शहरी इलाकों में भी दस्तक देना शुरू कर दिया है. शहर से महज 10 किलोमीटर दूर डेमोटांड़ बिरहोर टोला में एक हाथी जो अपने झुंड से बिछड़कर पहुंच गया और उसने वहां आतंक मचा दिया. हाथी ने महावीर बिरहोर ( 40 वर्ष) को कुचलकर मार दिया. वहीं सोमरी बिरहोर को हाथी ने घायल कर दिया. जिसका इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

राइस रिसर्च सेंटर में घुसा हाथी

जानकारी के अनुसार देर रात एक जंगली हाथी बिरहोर टोला में घुस गया और उसके बाद उसने जमकर उत्पात मचाया. घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई है. जिसके बाद वन विभाग की टीम हाथी को भगाने की कोशिश में लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी डेमोटांड़ स्थित राइस रिसर्च सेंटर में घुस गया है. वहीं प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. बिरहोर जनजाति विलुप्त होते जा रहा है. उसे संरक्षित करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. बिरहोर को संरक्षित करने के लिए कई जगह टंडा बनाया गया है. उसी टंडा में हाथी ने घुसकर उत्पात मचाया है.

इसे भी पढ़ें: हाथियों को भगाने की हजारीबाग के ग्रामीणों ने निकाली तरकीब, मशाल लेकर दौड़े पीछे

हाथियों के झुंड ने दो महिलाओं को कुचला

हजारीबाग के कटकमदाग प्रखंड में भी हाथियों के झुंड ने दो महिला को कुचलकर मार डाला है. इस प्रखंड में 12 हाथियों का एक झुंड जंगल में विचरण कर रहा है और खाने की तलाश में गांव में घुस रहा है. हाथियों के हमले में मारी गई दोनों महिलाओं का नाम कृति कुजूर और कबूतरी देवी है. जिसमें कृति कुजूर कुबा गांव की रहने वाली है, जबकि कबूतरी देवी चीची गांव की है. घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

Last Updated : Oct 11, 2021, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details