हजारीबागः जिले के चरही थाना क्षेत्र से पुलिस ने शव बरामद किया. जिसकी पहचान बासकीनाथ सोनी के रूप में हुई है. बताया जा रहा कि वो फेरी का बर्तन बेचा करता था. फिलहाल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.
2 हजार रुपए के लिए शख्स की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - पुलिस ने शव बरामद किया
हजारीबाग में मानवता शर्मसार करने वाली घटना घटी है. दरअसल एक शख्स ने अपने पहचान के एक व्यक्ति को 2 हजार रुपए उधार दिए थे, जिसे मांगने पर उसकी हत्या कर दी गई.
पैसों के लिए हत्या
ये भी पढ़ें-इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी का प्रयास, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी परिजनों ने मिलने के बाद वो मौके पर पहुंचे. परिजनों ने आरोप लगाया कि अशोक राणा नामक एक व्यक्ति है जो गैरेज में गाड़ी बनाने का काम करता है. उसे बासकीनाथ ने 2 हजार रुपए उधार दिए थे. उधार के पैसे वापस मांगने गया तो उसी दौरान दोनों की कहा सुनी हुई और बासकीनाथ की पत्थर से कूचकर उसने हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.