झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग में कुएं से मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - गंगपचो के साव टोला

हजारीबाग में कुएं से युवक का शव मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव की पहचान की. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

Dead body of youth found in Hazaribag
हजारीबाग में कुआं से मिला युवक का शव

By

Published : Jul 2, 2022, 11:05 PM IST

हजारीबागः बरकट्ठा थाना क्षेत्र के गंगपचो के साव टोला स्थित कुआं से युवक का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने शव की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पुलिस ने कुएं से शव बाहर निकाला. पुलिस ने शव की पहचान संजय शर्मा के रूप में की है. शव की पहचान होते ही परिजनों दी गई. परिजन पहुंचे तो हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि पीट पीटकर हत्या करने के बाद शव को कुआं में फेंका दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःहजारीबाग में महिला की निर्मम हत्या, खेत में मिली लाश


युवक के पिता ने बताया कि संजय 30 जून को देर शाम घर जन्मदिन पार्टी के नाम पर निकला था. उसके साथ गांव के ही दो दोस्तों थे. लेकिन रात्रि में वह घर नही पहुंचा. एक जुलाई की सुबह खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसके बाद उन्होंने पुलिस को मिसिंग का आवेदन दिया. 2 जुलाई की सुबह शव मिला है.

पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना में जिनकी भी संलिप्तता होगी, उसे बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रेमिका से पूछताछ की गई है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details