हजारीबाग: जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला चौक के पास पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह मजदूर है और मजदूरी करने के लिए शहर आया होगा. स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुटी है.
हजारीबाग: लावारिस स्थिति में मिला मजदूर का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - हजारीबाग में शव बरामद
हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोला चौक के पास पुलिस ने 1 लावारिस स्थिति में मजदूर का शव बरामद किया है. इस मामले को लेकर जांच की जा रही है.
शिनाख्त में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें-हजारीबागः शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 11 की मौत, 629 सक्रिय मरीज भी मिले
पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद भी मृतक के बारे में किसी भी तरह की सूचना नहीं मिली है. फिलहाल, पुलिस पहले तो इसके परिवार वालों को तलाश कर रही है.