हजारीबागः पूरे देश भर में कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हजारीबाग जिले में इस संक्रामक रोग से बचाव को लेकर डीसी ने समीक्षा बैठक की. संक्रामक रोग कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम की समीक्षा बैठक सूचना भवन में डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. उन्होंने द्वितीय चरण पर सभी अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक लेने की बात कही है. उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के साथ बैठक कर किसी भी स्थिति में निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: सफाईकर्मियों के बीच बांटे गए निःशुल्क मास्क और होममेड सैनिटाइजर
डीसी ने कहा कि आने वाले सप्ताह बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ खुद को इस महामारी से बचाव के लिए अनेक सावधानियां बरतने की जरूरत है. अनावश्यक लोगों के संपर्क में ना आए, जितना संभव हो सके घरों में रहने पर बल दिया है. डीसी ने घरों में ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग करने को कहा है. कार्यालय को सैनेटाइज करने पर बल देते हुए चरणबद्ध तरीके से कार्यालय को स्वच्छ रखने को लेकर कई निर्देश भी दिए.
वहीं, जिला परिषद के अंतर्गत बस पड़ाव में बसों के खुलने और पहुंचने के दरमियान बसों को सैनेटाइज करने और पर्दे को हटाने पर बल दिया है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने हेतु बीडीओ, मुखिया, पंचायत सेवक के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया है. हेल्प डेक्स लगाने की भी बात कही है. वहीं, आगामी रामनवमी के त्योहार के मद्देनजर भीड़ वाले क्षेत्रों से लोगों को दूर रहने को कहा है.
जिला परिषद ने आम जनता से अपील किया है कि देश भर में कई प्रसिद्ध मंदिर, मस्जिद को वायरस के संक्रमण चलते बंद कर दिया गया है. इस बाबत हो सके तो घर में रहकर ही पूजा करें. जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है. जरूरत है लोगों को भी दिशा-निर्देश पालन करने का ताकि इस महामारी को रोका जा सके.