झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लापरवाही बरतने के आरोप में दारू थाना प्रभारी निलंबित, जानें क्या है माजरा - लापरवाही बरतने के आरोप में दारू थाना प्रभारी को हटाया

हजारीबाग के दारू प्रखंड में महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने के आरोपी को नहीं पकड़ने का मामला दारू थाना प्रभारी को भारी पड़ा है. उन्हें काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

daru police station in-charge removed for negligence in hazaribag
दारू थाना

By

Published : Jul 17, 2021, 10:38 AM IST

हजारीबाग: जिले के दारू प्रखंड में एक महिला और उसके पति को इंसाफ नहीं दिलाने की कोशिश न करना थाना प्रभारी को महंगा पड़ा. इस संबंध में ईटीवी भारत के खबर प्रकाशित करने के बाद हरकत में आए हजारीबाग विष्णुगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव ने कार्रवाई का आश्वासन दिलाया था. 7 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी तो गिरफ्तार नहीं हुआ लेकिन थाना प्रभारी की लापरवाही पर जिले के एसपी एक्शन में आ गए हैं. हजारीबाग एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें-ETV BHARAT की खबर पर पुलिस अधिकारी ने लिया संज्ञान, जांच के लिए बनी स्पेशल टीम


क्या है पूरा मामला
हजारीबाग में दारू थाना इलाके की रहने वाली महिला के साथ 19 फरवरी 2021 को रात 10:00 बजे दुष्कर्म की कोशिश की घटना हुई थी. वारदात के वक्त महिला के पति और बेटी विसर्जन जुलूस देखने बाहर गए थे. घर में महिला और उसके 82 वर्षीय ससुर ही मौजूद थे. आरोप है कि इस दौरान उसके घर में रोहित सिंह नाम का व्यक्ति छुपकर बैठा था. इस दौरान बाथरूम में कुछ गिरने की आवाज आई, वह वहां पहुंची. आरोप है कि यहां रोहित ने महिला से रेप की कोशिश की. उसने शोर मचाया पर कोई आया नहीं. हालांकि इस बीच उसका पति अपनी बेटी के साथ घर लौट आया. पति के विरोध करने पर रोहित महिला को छोड़कर वहां से भागा. इसके बाद पति पत्नी थाने पहुंचे और आरोपी रोहित सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें-जानिए, एक पति क्यों और किस लिए लगा रहा दफ्तरों के चक्कर

केस वापस लेने की धमकी
पीड़िता के पति ने बताया कि 12 मार्च और 22 अप्रैल को उसके घर में घुसकर दबंगों ने मारपीट की और केस वापस लेने को कहा. उसका कहना है कि अगर वह केस वापस लेगा तो इन लोगों का मनोबल बढ़ जाएगा और दूसरी घटना को भी अंजाम दे सकते हैं. पीड़िता के पति ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 19 मार्च को थाने में ही आत्मदाह करने की कोशिश भी की थी. इसके बाद तत्कालीन डीएसपी ओमप्रकाश ने उन्हें आश्वासन दिया था कि 2 दिनों के अंदर आरोपी को पकड़ा जाएगा. हालांकि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details