झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य सेवा में नर्सों का है महत्वपूर्ण योगदान, फस्ट इयर की पढ़ाई के बाद नर्सों ने लिया सेवा देने की शपथ - हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल

स्वास्थ्य सेवा में नर्सों का महत्वपूर्ण योगदान है. ऐसे में निस्वार्थ सेवा करने के लिए नर्सों ने अपने प्रथम वर्ष की पढ़ाई के बाद शपथ ली. अब ये नर्स मरीजों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सेवा देंगी.

Cultural program organized in nursing college in hazaribag
नर्सों ने लिया सेवा देने की शपथ

By

Published : Jan 23, 2020, 5:32 PM IST

हजारीबागः हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब प्रथम वर्ष की शिक्षा प्राप्त कर चुके नर्स अपनी सेवा देंगी. इसे लेकर ओथ शेरेमणि का आयोजन किया गया. जहां नर्सों ने आज शपथ ग्रहण लीं कि वह समाज को अपनी सेवा देंगी. खासकर वैसे अस्वस्थ व्यक्ति जो अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें अच्छे जीवन जीने के लिए प्रेरित करेंगे और उनकी सेवा भी करेंगे.

देखें पूरी खबर

स्वास्थ्य सेवा में नर्सों का महत्वपूर्ण योगदान है. ऐसे में प्रथम वर्ष की पढ़ाई के बाद शपथ ली है कि अब ये नर्स मरीजों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सेवा देंगी. इसके साथ ही घर-घर जाकर बीमार व्यक्तियों की इलाज और सेवा करेंगे. इस दौरान हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित नर्सिंग कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

वहीं, स्कूल की प्राचार्या ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमें ऊर्जा देती है क्योंकि हम दिन भर बीमार और लाचार व्यक्तियों के साथ रहते हैं. ऐसे में कार्यक्रम जहां मन को शांति प्रदान करता है तो हम ऊर्जा के साथ फिर से मरीजों के बीच में पहुंच पाते हैं. आज हमने शपथ लिया है कि हम निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा करेंगे.

ये भी पढ़ें-चाईबासा हत्याकांड के पीड़ित परिवारवालों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे मुलाकात, मामले के SIT जांच के दिए हैं आदेश

वहीं, शपथ लेने वाली छात्रा का कहना है कि हम नाइटेंगल के तस्वीर के सामने शपथ लेते हैं कि हम लाचार और बीमार व्यक्तियों को निस्वार्थ सेवा देंगे. इसके साथ ही वैसे डॉक्टर जो हमें जिम्मेवारी देंगे उसे भी हम पूरा करेंगे. उनका कहना है कि नर्स के बिना स्वास्थ्य सेवा बेहतर नहीं हो सकता है. हमारा यह पहला दायित्व होता है कि मरीज को अच्छे नर्सिंग दे सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details