हजारीबाग: सीआरपीएफ के आईजी राजकुमार मंगलवार को हजारीबाग पहुंचे. बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से वे रांची से हजारीबाग पहुंचे थे. झारखंड पुलिस अकादमी पीटीसी के मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद आईजी ने सीआरपीएफ 22 बटालियन के कैंप में उच्च स्तरीय बैठक किया. इस बैठक में जो जानकारी मिल रही है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भी चर्चा किया गया.
इस दौरान आईजी के द्वारा यह निर्देश दिया गया कि मानक है उसे पूरा किया जाए, जो भी जवान कैंप से बाहर जाते हैं तो वह सेनेटाइज करके ही कैंप के अंदर प्रवेश करें. जो जवान छुट्टी में गए हैं उनका शारीरिक जांच हो. वहीं, क्षेत्र में जो नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है उसकी भी जानकारी सीआरपीएफ के आईजी के द्वारा ली गई. सीआरपीएफ इन दिनों करोना के खिलाफ भी युद्ध लड़ रहा है, जो दूरदराज इलाकों में जाकर गरीबों को खाना भी खिला रहा है. ऐसे में कितने लोगों को यह सुविधा दी गई इसकी भी जानकारी आईजी के द्वारा लिया गया है. उन्होंने यह भी कहा है कि जहां तक हो सके गरीब लोगों की मदद करनी है.