हजारीबागः नया साल शुरू हो चुका है, ऐसे में हर कोई चाहता है कि नया साल पूरे परिवार के लिए खुशी भरा हो. हिंदू धर्मावलंबी नए साल के पहले दिन मंदिरों में जाकर मत्था टेक रहे हैं और भगवान आशीर्वाद ले हैं.
हजारीबाग में भगवान के आशीर्वाद से साल की शुरूआत, मंदिरों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ - मंदिरों से हो शरु हो रही नए साल की शुरुआत
हजारीबाग में लोग नए साल की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद के साथ शुरू कर रहे. ऐसे में जिले के मंदिरों में भक्तों की भारी उमड़ रही है. लोग पूरे साल खुश रहने की मनोकामना कर रहे हैं.
भगवान के आशीर्वाद से साल की शुरूआत
ये भी पढ़ें-New Year 2020: जश्न में डूबे लौहनगरी के लोग
हजारीबाग का पुराना कालीबाड़ी मंदिर में सुबह से ही हिंदू धर्मा लंबी पहुंच रहे हैं और पूजा अर्चना कर रहे हैं. सभी के मनों में एक ही ख्वाहिश है कि साल 2020 उनके जीवन के लिए खुशी भरा रहे और वह तरक्की करें. ऐसे में कुछ लोग अपने परिवार के साथ पहुंच रहे हैं तो कुछ दोस्तों के साथ, लेकिन सभी की यही मुराद है कि उनका साल खुशी भरा रहे.
Last Updated : Jan 1, 2020, 1:52 PM IST