झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अपराधी ओमी चौधरी की गोली मारकर हत्या, बाइकसवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम - झारखंड समाचार

हजारीबाग के बड़कागांव में अज्ञात अपराधियों ने अपराधी ओमी चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली उसके सिर और सीने में लगी है, बताया जा रहा है ओमी पर भी कई मामले दर्ज हैं.

मृतक ओमी चौधरी

By

Published : Jun 20, 2019, 5:09 PM IST

हजारीबाग/बड़कागांव: ओमी चौधरी को पूर्व विधायक लोकनाथ महतो के पेट्रोल पंप के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. ओमी चौधरी भी कई आपराधिक मामले में अभियुक्त था. अपराधी दो मोटरसाइकिल से सवार होकर बड़कागांव मुख्य चौक की ओर से आए थे.

दरअसल, अपराधियों ने 5-6 राउंड गोली चलाकर इस घटना को अंजाम दिया. मृतक को एक गोली बाएं छाती और तीन चार-गोली माथे में सटाकर मारी गई. गोली मारकर अपराधी एनटीपीसी ढंगा पुनर्वास कॉलोनी की ओर भाग गए. घटनास्थल पर उपस्थित लोगों द्वारा ओमी चौधरी को बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-PM के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग रेस, मंत्री ने RIMS में की समीक्षा बैठक

घटना की सूचना पाकर बड़कागांव पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया है. घटनास्थल पर एक पिस्टल गिरा पड़ा था इसे किसने उठाया वह पुलिस तलाश रही है.बताया जाता है कि ओमी चौधरी के विरुद्ध बड़कागांव थाना में 4 अपराधिक मामला बड़कागांव थाना कांड संख्या 3/15, 20 /15 ,177 /17 एवं 132 / 18 दर्ज हैं. वहीं, चरही थाना एवं कुजू थाना में भी एक-एक अपराधिक मामला दर्ज बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details