हजारीबागः लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले मोहम्मद खालिद अब लावारिस शवों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. यही नहीं अगर किसी मरीज की मौत संक्रमण से होगी तो उसका भी अंतिम संस्कार अब मोहम्मद खालिद और उनकी टीम नहीं करेगी. इस बाबत उन्होंने जिला प्रशासन को पत्राचार भी कर दिया है. इसके पीछे क्या कारण है, देखते हैं इस रिपोर्ट के जरिए.
ये भी पढ़ेंःविचारों से दोस्तीः खालिद-तापस लावारिश लाशों का ससम्मान करते हैं दाह संस्कार
हजारीबाग में लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे मोहम्मद खालिद, अफवाहों से थे परेशान
समाजसेवी मोहम्मद खालिद को हजारीबाग में लोग लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले के रूप में जानते हैं. लेकिन अब उन्होंने फैसला लिया है कि हजारीबाग में शवों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. ऐसा फैसला लेने के पीछे की वजह सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक बातें हैं.
समाजसेवी मोहम्मद खालिद एक ऐसा नाम जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है. जिन्होंने लावारिस लाशों के साथ अपना संबंध स्थापित किया और उनका अंतिम संस्कार किया. सिर्फ हजारीबाग में ही नहीं राजधानी रांची तक जाकर उन्होंने अंतिम संस्कार किया है. लगभग 1000 से अधिक लावारिस लाशों का उन्होंने विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया है. जब रिम्स में दर्जनों लावारिस शव पड़े हुए थे और उस दौरान भी उन्होंने कदम बढ़ाते हुए उन शवों का भी सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार किया. अगर हजारीबाग में किसी भी जगह लावारिस लाश दिखती तो खालिद उसे अपनी गाड़ी से पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाते. अगर किसी ने आत्महत्या कर ली तो पुलिस भी उन्हीं से संपर्क करती थी. लेकिन अब खालिद हजारीबाग में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. यही नहीं शव को उठाएंगे भी नहीं और ना ही वैसे मरीज जिसकी मौत संक्रमण से होगी उसका अंतिम संस्कार करेंगे.
दरअसल उनका कहना है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया में कई भ्रामक बातें सामने आ रही थी. जिससे उन्हें काफी पीड़ा हो रही थी. लोग यह भी कह रहे थे कि पैसा के लालच में यह लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करते हैं. वहीं एक अन्य समाजसेवी भी इन दिनों हजारीबाग में लावारिस शव का अंतिम संस्कार करने के लिए आगे आये हैं. ऐसे में कई तरह की भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी. इसे देखते हुए हमने यह फैसला लिया है. उनका यह भी कहना कि हजारीबाग में शव के साथ ही अब राजनीति हो रही है. ऐसे में अपना मान सम्मान बचाना भी जरूरी है. यह भी एक बड़ा कारण है कि मैंने बड़े ही भारी मन से यह फैसला लिया है.