हजारीबाग: सदर विधानसभा में चुनावी रंग चढ़ता जा रहा है, एक ओर जहां राजनीतिक पार्टियों में जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है तो दूसरी ओर समर्थन करने का दौर शुरू हो गया है. हजारीबाग में सीपीआई के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने ऐलान किया है कि वह कांग्रेस को मदद करने जा रहे हैं.
सीपीआई के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने ऐलान किया है कि वह हजारीबाग के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ आरसी मेहता को समर्थन देंगे. उनके लिए वोट भी आम जनता से मांगेंगे.
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- झारखंड में भी महाराष्ट्र जैसा हाल, देश का बदल रहा मूड
सीपीआई के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा है कि जहां भी लेफ्ट और सीपीआई के उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं है. वहां महागठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देंगे और उनके लिए वोट भी मांगेंगे. भुवनेश्वर प्रसाद मेहता का कहना है कि भले ही गठबंधन में उन्हें जगह नहीं मिला हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देने के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार को मदद करेंगे. पार्टी का एकमात्र लक्ष्य है भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना.