झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री मोदी के विदेश यात्रा पर CPI का निशाना, कहा- पहले चीन के खिलाफ कार्रवाई करें

सीपीआई के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई अन्य देशों का यात्रा किए और उन देशों से राजनीतिक संबंध भी स्थापित हुआ. ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य देशों को विश्वास में लेकर चीन के खिलाफ कार्रवाई करें.

CPI statement on PM Modi foreign trip in hazaribag, CPI state Secretary Bhuneshwar Prasad Mehta statement on China, news of  CPI, पीएम मोदी के विदेश यात्रा पर सीपीआई का बयान, CPI के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता का चीन पर बयान, सीपीआई की खबरें
सीपीआई के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता

By

Published : Jun 28, 2020, 4:07 PM IST

हजारीबाग: भारत और चीन की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. ऐसे में हर एक व्यक्ति की यही चाहत है कि चीन को सबक सिखाया जाए. ऐसे में सीपीआई के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग किया है कि अन्य देश को विश्वास में लेकर चीन के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

देखें पूरी खबर
'चीन के खिलाफ कार्रवाई करें'सीपीआई के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश यात्रा पर सवाल खड़ा किया है. दरअसल, भुनेश्वर प्रसाद का कहना है कि अपने पहले कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई अन्य देशों का यात्रा किए और उन देशों से राजनीतिक संबंध भी स्थापित हुआ. ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य देशों को विश्वास में लेकर चीन के खिलाफ कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें-शाह की ललकार- 'संसद में आएं राहुल, 1962 से आज तक दो-दो हाथ हो जाए'

'चीन पर दबाव बनाने की जरूरत'

राज्य सचिव का यह भी कहना है कि चीन ने हमारा बड़ा भूभाग कब्जा कर लिया है. ऐसे में अपनी जमीन वापस लेने के लिए विश्व के अन्य देशों के साथ तालमेल स्थापित करें और चीन पर दबाव बनाए कि वह भारत का कब्जा किया हुआ जमीन छोड़ दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details