झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हजारीबाग सीट से CPI नेता भुवनेश्वर मेहता ने ठोका दावा, कहा- हर हाल में इसी सीट से लड़ेंगे चुनाव - भुनेश्वर मेहता ने हजारीबाग से ठोका दावा

सीपीआई के राज्य सचिव और पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने हजारीबाग से लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि अगर महागठबंधन में सीपीआई नहीं भी रहेगी, तो भी वह स्वतंत्र रूप से सीपीआई के बैनर तले हजारीबाग से लोकसभा चुनाव 2019 लड़ेंगे.

वीडियो में देखें पूरी खबर

By

Published : Mar 16, 2019, 11:28 PM IST

हजारीबाग: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज होती जा रही हैं. कांग्रेस और भाजपा ने अब तक हजारीबाग में अपनी दावेदारी को लेकर खुलासा नहीं किया. वहीं, सीपीआई के भुनेश्वर मेहता ने अपनी दावेदारी ठोक दी है.

सीपीआई के राज्य सचिव और पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने हजारीबाग से लोकसभा चुनाव 2019 लड़ने का ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि अगर महागठबंधन में सीपीआई नहीं भी रहेगी, तो भी वह स्वतंत्र रूप से सीपीआई के बैनर तले हजारीबाग से लोकसभा चुनाव 2019 लड़ेंगे. हजारीबाग की अगर राजनीति की बात की जाए तो सीपीआई के वरिष्ठ नेता भुनेश्वर मेहता अपना अहम स्थान रखते हैं. उन्होंने देश के पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा को करारी हार दी थी. 1984 के बाद दो बार हजारीबाग से वो सांसद भी बने हैं. वहीं, 1984 के बाद अब तक कांग्रेस का कोई भी उम्मीदवार सांसद नहीं बना.

वीडियो में देखें पूरी खबर

हजारीबाग में अपने कार्यकर्ताओं के साथ भुनेश्वर मेहता ने बैठक की . इसके बाद उन्होंने साफ कर दिया कि महागठबंधन को लेकर रांची से लेकर दिल्ली तक बड़े नेताओं से बात हुई है. राहुल गांधी से भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई है. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस डॉ अजय कुमार, हेमंत सोरेन समेत कई आला नेताओं से महागठबंधन को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने विश्वास दिलाया कि हजारीबाग में महागठबंधन से सीपीआई चुनाव लड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details