हजारीबाग: कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि फिर से इसकी रफ्तार बढ़ी है. हजारीबाग में पिछले 1 सप्ताह में आंकड़ा जहां 8 था वो आज 40 के आस-पास पहुंच चुका है. ऐसे में खतरे की घड़ी बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:बेफिक्र सफर कीजिए 'सहेली' के साथ..महिलाओं के लिए सुरक्षित हुई रेल यात्रा, 'नन्हें फरिश्ते' योजना को लगे पंख
हजारीबाग में कोरोना धीरे-धीरे अपनी रफ्तार बढ़ाता जा रहा है. आम लोगों की लापरवाही के कारण आंकड़ा 1 सप्ताह में 40 के आसपास पहुंच चुका है. अगर विगत 1 सप्ताह की बात की जाए तो लगभग 30 लोग संक्रमित हुए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन समेत आम जनता के लिए खतरे की घड़ी बताई जा रही है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड जांच कराने के लिए लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा है.
ऐसे में जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. लोग एक दूसरे से सटकर बात कर रहे हैं. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अगर इसी तरह लापरवाही रहेगी तो खामियाजा बेहद बुरा हो सकता है. हजारीबाग सिविल सर्जन ने भी जनता से अपील की है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मास्क का उपयोग करें, हाथ हमेशा धोते रहे, भीड़-भाड़ से दूर रहें.
बढ़ती रफ्तार पर चिंता
दूसरी ओर उपायुक्त हजारीबाग ने भी इस बढ़ती रफ्तार को लेकर चिंता जाहिर की है और लोगों को सजग रहने को कहा है. हजारीबाग में 6 संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इसमें हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में 4 और निजी अस्पताल में 2 का इलाज चल रहा है. हजारीबाग में कुल 62 बेड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैयार किए गए हैं. वहीं, एक निजी अस्पताल में 60 बेड हैं. कुल हजारीबाग में 122 बेड के इंतजाम किए गए है. वहीं, 25 आईसीयू बेड तैयार हैं.