हजारीबाग: जिले में इन दिनों कोरोना वायरस का डर लोगों में देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि गांव के लोगों मे इसका खौफ इस तरह से दिख रहा है कि ग्रामीणों ने अपने गांव के बाहर ही नोटिस बोर्ड लगा दिया है कि बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है.
रास्ता ब्लॉक
हजारीबाग: जिले में इन दिनों कोरोना वायरस का डर लोगों में देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि गांव के लोगों मे इसका खौफ इस तरह से दिख रहा है कि ग्रामीणों ने अपने गांव के बाहर ही नोटिस बोर्ड लगा दिया है कि बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है.
रास्ता ब्लॉक
ऐसा ही नजारा हजारीबाग के दारू प्रखंड के खरका में देखने को मिला. जहां उप मुखिया ने बताया कि हम लोगों को इस बात का डर है कि संक्रमित व्यक्ति गांव में प्रवेश न करे. इसे देखते हुए पूरे गांव के लोगों ने यह संदेश लिखते हुए रास्ता को ब्लॉक कर दिया है. अगर कोई बाहरी व्यक्ति पहुंचता है तो पहले वे प्रशासन को इसकी सूचना देंगे और उसका समुचित जांच कराने के बाद ही गांव में प्रवेश देंगे. उन्होंने कहा कि यह कदम हम लोगों ने एहतियात बरतते हुए उठाया है.
ये भी पढ़ें-जरूरी सामानों की नहीं होगी कमी, होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू, नंबर जारी
परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
लेकिन, देखा जाए तो यह कदम पंचायत का सही नहीं है. क्योंकि इससे इलाके में भय का वातावरण और अव्यवस्था उत्पन्न हो सकता है. जरूरत है प्रशासन को इस मामले में गंभीरता लेने की. नहीं तो अन्य गांव भी इसी तरह के कदम उठाएंगे. जिससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.