झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्ट: आइसोलेशन वार्ड से एक संदिग्ध मरीज फरार, बरकट्ठा पीएचसी में था भर्ती

आइसोलेशन वार्ड से एक संदिग्ध मरीज फरार हो गया है. बता दें कि संदिग्ध मरीज दो दिन पहले मुंबई से अपने घर लौटा था. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Lockdown in jharkhand,  Corona effect, Corona Virus, Covid-19, suspected patient in hazaribag, कोरोना इफेक्ट, कोरोना वायरस, कोविड-19
बरकट्ठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Mar 29, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Mar 29, 2020, 9:41 AM IST

बरकट्ठा, हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड से एक संदिग्ध मरीज फरार हो गया. स्थानीय प्रशासन फरार संदिग्ध की तलाश में जुटी है.

देखें पूरी खबर
आइसोलेशन वार्ड से एक संदिग्ध मरीज फरारबता दें कि संदिग्ध मरीज दो दिन पहले मुंबई से अपने घर लौटा था. इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा पहुंचा. डॉक्टरों की टीम बाहर से आए लोगों की कोरोना को लेकर स्क्रीनिंग कर रही है. जिसमें कोरोना के से मिलता झुलता लक्षण दिखाई देने पर उसे 14 दिनों तक आइसोलेशन वार्ड में रहने की व्यवस्था की गई है. उसी क्रम में दो संदिग्ध मरीज मिले. दोनों मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया.

ये भी पढ़ें-कोविड-19: धनबाद पुलिस की अनोखी पहल, रात में सड़कों पर लोकगीतों से कर रहें जागरूक

स्थानीय थाना को दी गई सूचना

वहीं, शनिवार की सुबह पता चला कि एक मरीज वार्ड की खिड़की से फरार हो गया. इसकी सूचना गार्ड ने दी. मामले को लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉ रजनीकांत ने बताया कि पूरी जानकारी बीडीओ, स्थानीय थाना को लिखित रुप से दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की पहल: लॉकडाउन के दौरान भूखे परिवार के पास पहुंचा अनाज


डॉक्टर को सहयोग करें
ईटीवी भारत भी लोगों से अपील करती है कि कोरोना से लड़ने के लिए जानकारी नहीं छिपाएं. अगर कोरोना से मिलता झुलता लक्षण पाया जाया तो डॉक्टर की देखरेख में रहें. डॉक्टर को सहयोग करें.

Last Updated : Mar 29, 2020, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details