हजारीबाग: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी लोग अपने स्तर से लगे हुए हैं. ऐसे में देश के लिए शहीद हो चुके जवानों की वीरांगनाएं भी अपनी सहभागिता निभा रही हैं. बीएसएफ में शहीद जवानों की वीरांगनाएं बीएसएफ ऑफीसर वाइफ एसएसएन (बाबा) के साथ मिलकर मास्क बनाने का काम कर रही हैं. वे हर दिन 500 से अधिक मास्क बना रही हैं.
'आगे भी देंगे सेवा'
बता दें कि मास्क बीएसएफ के जवान के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र और स्कूल के आसपास के गांव में निशुल्क ग्रामीणों को दिया जा रहा है. मास्क बनाने वाली वीरांगना कहती हैं कि वे लोग को बेहद खुश हो रही हैं कि वे अपना योगदान देश को उस समय दे रही हैं जब देश नाजुक स्थिति से गुजर रहा है. आगे भी अगर जरूरत पड़ी तो वे बढ़-चढ़कर सेवा देंगी.