हजारीबाग: जिले के बरही अनुमंडल के अनुबंधित चिकित्साकर्मी संघ आज अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में अनुबंध स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि कोरोना काल में भी दिन-रात एक करके विपरीत परिस्थितियों में भी कोविड-19 सेंटर्स में सेवा दिए हैं. सारे लोगों ने प्रवासी लोगों की स्क्रीनिंग की. इसके अलावे कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों का दिन रात इलाज कर रहे हैं. उसके बाद भी सरकार हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
भारत सरकार और झारखंड सरकार ने घोषणा किया था कि कोई भी कोरोना योद्धा शहीद होते हैं तो उनके परिवार को 50 लाख की बीमा राशि दी जाएगी. झारखंड के कई कोरोना योद्धा शहीद हो गए लेकिन सरकार की तरफ से कुछ भी सहायता राशि नहीं दी गई. सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है और कोरोना योद्धा और उनके परिवार के भविष्य पर ध्यान नहीं देती है. सभी अनुबंध स्वास्थ्यकर्मियों की मांगें है की सभी का समायोजन किया जाए और जब तक समायोजन नहीं होती है तब तक समान कार्य, समान वेतन दिया जाए.