झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मागों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर अनुबंधित चिकित्साकर्मी, सरकार पर सौतेला व्यवहार का आरोप - हजारीबाग में अपनी मांगों को लेकर अनुबंधित चिकित्साकर्मियों की हड़ताल

हजारीबाग में अनुबंधित चिकित्साकर्मी अपनी मांगों को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उनका कहना है कि सरकार ने कोरोना योद्धा शहीद को लेकर कई घोषणा की थी, लेकिन अब सरकार हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

Contracted medical workers strike on their demands in hazaribag
अनुबंधित चिकित्साकर्मी ने की हड़ताल

By

Published : Aug 5, 2020, 2:57 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरही अनुमंडल के अनुबंधित चिकित्साकर्मी संघ आज अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में अनुबंध स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि कोरोना काल में भी दिन-रात एक करके विपरीत परिस्थितियों में भी कोविड-19 सेंटर्स में सेवा दिए हैं. सारे लोगों ने प्रवासी लोगों की स्क्रीनिंग की. इसके अलावे कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों का दिन रात इलाज कर रहे हैं. उसके बाद भी सरकार हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.

देखें पूरी खबर

भारत सरकार और झारखंड सरकार ने घोषणा किया था कि कोई भी कोरोना योद्धा शहीद होते हैं तो उनके परिवार को 50 लाख की बीमा राशि दी जाएगी. झारखंड के कई कोरोना योद्धा शहीद हो गए लेकिन सरकार की तरफ से कुछ भी सहायता राशि नहीं दी गई. सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है और कोरोना योद्धा और उनके परिवार के भविष्य पर ध्यान नहीं देती है. सभी अनुबंध स्वास्थ्यकर्मियों की मांगें है की सभी का समायोजन किया जाए और जब तक समायोजन नहीं होती है तब तक समान कार्य, समान वेतन दिया जाए.

ये भी देखें-विधायक मथुरा महतो ने दी कोरोना को मात, 7वीं बार में कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

बैठक में डॉ. पंकज कुमार मेहता, डॉ. रविकांत पांडेय, डॉ. दिनेश कुमार एकलव्य्य, बीपीएम जागेश्वर शर्मा, कौशल कुमार, फार्मासिस्ट रणधीर कुमार राणा, बदरुल होदा, प्रीती कुमारी, एएनएम सुषमा कुमारी सहित सभी स्वास्थ्य अनुबंधकर्मी शामिल थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details