झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू जयंत सिन्हा को देंगे टक्कर, कहा- ड्रामेबाजी से नहीं होगा विकास - Hazaribagh seat

हजारीबाग लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है. गोपाल साहू के टिकट मिलने के बाद पहली बार हजारीबाग पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान गोपाल साहू ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

गोपाल साहू जयंत सिन्हा को देंगे टक्कर

By

Published : Apr 17, 2019, 9:52 AM IST

हजारीबाग: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से गोपाल साहू चुनावी दंगल में कूद चुके हैं. टिकट मिलने के बाद गोपाल साहू पहली बार हजारीबाग कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

गोपाल साहू जयंत सिन्हा को देंगे टक्कर

गोपाल साहू के हजारीबाग पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि ड्रामेबाजी करने से देश का विकास नहीं हो सकता है. उन्होंने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि वही बात बोलना चाहिए जो आप कर सकते हैं.

इस दौरान गोपाल साहू ने जयंत सिन्हा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से विकास को लेकर तरह-तरह की बयान देते हैं, उसे लेकर कर एक बार सोचने की जरूरत है. उनेहोंने कहा कि झारखंड में मुद्दों की कमी नहीं है शिक्षा, बेरोजगारी, किसान से जुड़ी मुख्य समस्याएं हैं.

गोपाल साहू ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने रोजगार देने की बजाय लोगों से रोजगार छिन लिया है. देश में इमरजेंसी वाली स्थिति आ गई है. अगर कोई सरकार के खिलाफ बोलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. यह स्थिति देश को पीछे की ओर लेते जा रहा है. गोपाल साहू ने कहा कि इस बार हजारीबाग में उनकी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जयंत सिन्हा से है.

वहीं, विलंब से टिकट मिलने पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रोकने और कमजोर उम्मीदवार हजारीबाग में देने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. कांग्रेस ने दमदार उम्मीदवार हजारीबाग में उतारा है. अब जयंत सिन्हा की मुसीबतें बढ़ेगी, हजारीबाग से कांग्रेस विजय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details