हजारीबाग: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनावी दंगल में उतर चुकी है. अब मुख्यमंत्री रघुवर दास से लेकर बूथ लेवल के कार्यकर्ता भी चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. ऐसे में हजारीबाग आए सुबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के 23 विधानसभा के कोर कमेटी सदस्य और मंडल स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.
कई अहम बिंदुओं पर चर्चा
इस बैठक से मीडिया को भी दूर रखा गया. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई होगी. बैठक के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल क्षेत्र के अधिनस्त कुल 23 विधानसभा सीटों में वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के पास 14 सीटें हैं.
ये भी पढ़ें-रांची के बुंडू में डबल मर्डर, आपसी विवाद में बहू और ससुर की हत्या
'उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी सीटों पर कब्जा करना है'
जबकि एनडीए गठबंधन के घटक दल में शामिल आजसू पार्टी के पास दो सीटें. कुल 16 सीटें सरकार की झोली में हैं. बाकी के बचे सात सीटों पर अब भी विपक्षी पार्टियों का कब्जा है. बैठक में कहा गया कि इस बार उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी सीटों पर कब्जा करना है. 'अबकी बार 65 पार' के लक्ष्य को हर हाल में भेदते हुए इसे 70 पार भी आसानी से कर सकते हैं.
विधानसभा स्तरीय चुनाव कार्यालय खोलने का प्रयास
बैठक में तय किया गया है कि आगामी तीन दिनों के अंदर सभी विधानसभा सीटों में विधानसभा स्तर कोर कमेटी की बैठक की जाएगी. साथ ही इसी बैठक में मंडल स्तर के कोर कमेटी की बैठक की भी तिथि निर्धारित की जाएगी. कोर कमेटी की बैठक में आगामी 15 सितंबर के अंदर सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के विधानसभा स्तरीय चुनाव कार्यालय भी खोलने का प्रयास किया जाएगा.