झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सीएम रघुवर दास ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, कहा- हमें 65 पार के लक्ष्य को भेदना है - आगामी विधानसभा चुनाव

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुट गई है. इसी कड़ी में सीएम रघुवर दास ने हजारीबाग में बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्हें कई दिशा निर्देश दिए गए.

मंच पर सीएम रघुवर दास

By

Published : Aug 28, 2019, 9:57 PM IST

हजारीबाग: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी चुनावी दंगल में उतर चुकी है. अब मुख्यमंत्री रघुवर दास से लेकर बूथ लेवल के कार्यकर्ता भी चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. ऐसे में हजारीबाग आए सुबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के 23 विधानसभा के कोर कमेटी सदस्य और मंडल स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की.

कार्यकर्ताओं की बैठक

कई अहम बिंदुओं पर चर्चा
इस बैठक से मीडिया को भी दूर रखा गया. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई होगी. बैठक के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल क्षेत्र के अधिनस्त कुल 23 विधानसभा सीटों में वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के पास 14 सीटें हैं.

ये भी पढ़ें-रांची के बुंडू में डबल मर्डर, आपसी विवाद में बहू और ससुर की हत्या

'उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी सीटों पर कब्जा करना है'
जबकि एनडीए गठबंधन के घटक दल में शामिल आजसू पार्टी के पास दो सीटें. कुल 16 सीटें सरकार की झोली में हैं. बाकी के बचे सात सीटों पर अब भी विपक्षी पार्टियों का कब्जा है. बैठक में कहा गया कि इस बार उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी सीटों पर कब्जा करना है. 'अबकी बार 65 पार' के लक्ष्य को हर हाल में भेदते हुए इसे 70 पार भी आसानी से कर सकते हैं.

विधानसभा स्तरीय चुनाव कार्यालय खोलने का प्रयास
बैठक में तय किया गया है कि आगामी तीन दिनों के अंदर सभी विधानसभा सीटों में विधानसभा स्तर कोर कमेटी की बैठक की जाएगी. साथ ही इसी बैठक में मंडल स्तर के कोर कमेटी की बैठक की भी तिथि निर्धारित की जाएगी. कोर कमेटी की बैठक में आगामी 15 सितंबर के अंदर सभी विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के विधानसभा स्तरीय चुनाव कार्यालय भी खोलने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-नाबालिग से शादी करना पड़ा महंगा, दूल्हे राजा गए जेल

हजारों सदस्य हुए शामिल
बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को हजारीबाग स्थित कर्जन ग्राउंड परिसर में भारतीय जनता पार्टी ने बैठक की. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बैठक के दौरान उपस्थित प्रमंडल के सभी 23 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 146 बूथों से पहुंचे हजारों विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी और मंडल स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य शामिल हुए.

कार्यकर्ताओं को मिलेगा पार्टी का आई कार्ड

बैठक में मंच से कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए कहा गया कि हम सब को मिलकर एक विशेष रणनीति बनाकर कार्य करना है. वर्तमान समय में झारखंड की राजनीति में हमारे करीब कोई अन्य राजनीतिक दल नहीं टिका है. वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह घोषणा भी किया कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता को पार्टी का आई कार्ड भी जल्द उनके घर भेजा जाएगा, ताकि बेहिचक किसी भी सरकारी अधिकारी या दफ्तर में जाकर जनता का काम करा सकें.

ये भी पढ़ें- भगवा वेष में चार ठग गिरफ्तार, 30 वर्ष पहले लापता हुआ बेटा बनकर आया था युवक

अभी से तैयारी में लगना होगा
वहीं, भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार विगत लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी और मंडल स्तर में मंडल कोर कमेटी का गठन किया था. इन्हीं कोर कमेटी के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए अभी से ही कोर कमेटी के सभी सदस्यों को लग जाना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details